November 27, 2024

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, कई घायल होने की सम्भावना

0

दंतेवाड़ा.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों में एक बड़ी कामयाबी मिल गई है। मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल के गमपुर में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो नक्सलियों का शव बरामद हो गया है। जिसकी पहचान की जा रही है। मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की  संभावना है।

सर्च के दौरान पुलिस ने एक हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद समेत दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है। पुलिस ने आगे बताया कि 18 मार्च को दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल गमपुर के जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर डीआरजी (DRG) और बस्तर फाइटर्स (BFR) दंतेवाड़ा के अलावा सीआरपीएफ (CRPF) 111, 230, 231  बटालियन  की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली। इसी दौरान मुठभेड़ हो गई। फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़: दंतेवाड़ा में डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की टीम मंगलवार को नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी. सुरक्षाबलों की टीम को पुरंगेल के जंगलों में नक्सलियों की मौजदूगी की सूचना मिली थी. इस इनपुट पर टीम ऑपरेशन के लिए दंतेवाड़ा के जंगलों में पहुंची. जब फोर्स किरंदुल एरिया के गमपुर और पुरंगेल के जंगलों में पहुंची. तब नक्सलियों से सुरक्षाबलों का सामना हो गया. इस दौरान दोनों ओर से भारी फायरिंग हुई जिसमें दो नक्सली मारे गए. इनमें एक महिला माओवादी और एक पुरुष नक्सली शामिल है.

कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर: दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने की है. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान दो माओवादियों के शव बरामद हुए हैं. जिसमें एक महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली हैं. कई नक्सलियों को गोली भी लगी है.

"मुठभेड़ के बाद जब गोलीबारी रुकी उसके बाद हम लोगों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान घटनास्थल से दो हथियार और कुछ विस्फोटक बरामद किए गए हैं. हमें एक पुरुष नक्सली और एक महिला नक्सली के शव मिले हैं. मृत दोनों नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है": गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा

एक सप्ताह के अंदर पांच नक्सली ढेर: बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ जारी एक्शन में बीते एक सप्ताह के अंदर पांच नक्सली ढेर हुए हैं. 16 मार्च को कांकेर में एक नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुआ. जबकि बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. अब 19 मार्च को दंतेवाड़ा में दो नक्सली मारे गए हैं.

    Dantewada, Chhattisgarh: Two Naxalites were killed in an encounter between police and Maoists near the Dantewada Bijapur border, in the forests of Purangel-Gampur under the Kirandul police station area. The police seized two weapons and a large quantity of ammunition. Intensive…
    — ANI (@ANI) March 19, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *