फोन पर आए लिंक से डाउनलोड किया एप, हो गया ठगी का शिकार, व्यापारी के खाते से ढाई लाख गायब
बीकानेर.
फर्जी एप मोबाइल में डाउनलोड करने पर कस्टमर को करीब ढाई लाख रुपये से हाथ धोना पड़ गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां अंकुर स्वामी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। अंकुर ने कोतवाली थाने में दर्ज अपनी शिकायत में बताया है कि उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एकाउंट है। पिछले दिनों उसने मोबाइल से लेनदेन करने और बैंक एकाउंट्स की डिटेल जानने के लिए योनो एप डाउनलोड किया था।
ये लिंक उसे किसी मोबाइल नंबर से मिला था। इसी लिंक से एप डाउनलोड हो गया। अंकुर को अपनी दुकान पर ओवरड्राफ्ट लिमिट लेने के लिए एप्लाई करना था। ऐसे में उसने लिंक से योनो एप डाउनलोड कर लिया। योनो से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन करने पर ओटीपी आता है। इस नकली एप को डाउनलोड करने पर भी ओटीपी आया। जो उसने मोबाइल में फीड कर दिया। हर रोज की तरह उसने अपने सभी एकाउंट्स ऑनलाइन चेक किए तो ओवर ड्राफ्ट लिमिट वाले एकाउंट से दो लाख 47 हजार रुपये कटे हुए मिले। स्वयं अंकुर ने किसी तरह का लेनदेन नहीं किया था। गोगागेट के अंदर बागड़ी मोहल्ले में रहने वाले अंकुर ने अब एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।