September 27, 2024

श्रीरामकिंकर शताब्दी महोत्सव पर सवा अरब श्रीराम लेखन को लेकर भारी उत्साह

0

रायपुर

युगतुलसी श्रीरामकिंकर जी महाराज के शताब्दी महोत्सव की श्रृंखला में सवा अरब श्रीराम लेखन को लेकर श्रीरामकिंकर आध्यात्मिक मिशन के सदस्यों  एवं राम भक्तों में काफी उत्साह है वे इस लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से श्रीरामकिंकर जी महाराज की उत्तराधिकारी दीदी मां मंदाकिनी की अगवाई में इसकी शुरूआत हो चुकी है।

पांच दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन काफी बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार को सिंधु पैलेस में सामूहिक रूप से भजन संकीर्तन के साथ श्रीराम लेखन किया। जैसे कि मालूम हो महोत्सव साल भर अनवरत पूरे देश भर में चलेगा इसकी शुरूआत 1 नवंबर 2023 से हो चुका है और 1 नवंबर 2024 को यह पूरा होगा। तभी यह सवा अरब श्रीराम लेखन महाराज श्री के श्रीचरणों में समर्पित किया जायेगा। श्रीराम लेखन पुस्तिका वितरण का काम श्रीरामकिंकर आध्यात्मिक मिशन के सदस्य भाव भक्ति से कर रहे हैं। एक पुस्तिका में 34 हजार 632 श्रीराम लिखे जा रहे हैं और सभी संकलन अयोध्या में महोत्सव के मुख्य आयोजन में एकत्रित होगा और यह अपने आप एक आध्यात्मिक रिकार्ड होगा श्रीराम लेखन पुस्तिका का कल रायपुर में छत्तीसगढ़ भर से जुटे रामानुरागियों को भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *