November 23, 2024

लोकसभा चुनावों जनजागरूकता अभियान, 12 हजार CVIGIL APP डाउनलोड करवाए

0

जयपुर

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनकर्ताओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग ने एक सीविजिल एप बनाया है, जिसका उद्देश्य जनता को जागरूक कर आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करना है।

दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आम जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस चुनाव आयोग के सीविजिल एप जनता को डाउनलोड करवा रही है। साथ ही एप के संबंध में जानकारी देकर जनता को जागरूक कर रही है।

इसी कड़ी में दौसा जिला पुलिस ने जिले में दो दिवसीय अभियान चलाकर 12 हजार से भी ज्यादा लोगों को इस एप की जानकारी देते हुए यह एप डाउनलोड करवाया ताकि आचार संहिता के उल्लंघन पर लगाम लगाई जा सके।

यह एप वोटिंग के एक दिन बाद तक प्रभावी रहेगा। जनता द्वारा इस एप के जरिये आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत की जा सकती है, जिसक 100 मिनट के भीतर समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed