November 12, 2024

सामाजिक समरसता के साथ मनाया स्वच्छता संडे

0

धार
शहर की अपेक्स कॉलोनी का गणेशोत्सव अपने आप में ही अनूठा आयोजन होता है रहवासी संघ के अध्यक्ष नवनीत जैन ने बताया कि संपूर्ण कॉलोनी में सभी घरों में मिट्टी के ही गणपति स्थापित करने की परंपरा है इसी प्रकार गणेशोत्सव के 10 दिनों में जो भी रविवार आता है उसे स्वच्छता संडे के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष भी दिनांक 4 /9/22 को प्रातः होते ही सभी रहवासियों ने पहले अपने घर एवं आसपास की सफाई की फिर नगरपालिका की टीम ने भी सहयोग करते हुए कचरा उठाया और देखते ही देखते कॉलोनी की सड़कें साफ स्वच्छ दिखाई देने लगी।

रहवासी संघ ने सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए नगरपालिका के सभी सफाई कर्मियों का आभार माना और सभी रहवासियों ने सफाई कर्मियों के साथ नाश्ता कर उन्हें विदा किया

आयोजन में रहवासी संघ ने सहयोग के लिए नगरपालिका को धन्यवाद दिया मुख्य रूप से नगरपालिका के नईम भाई की पूरी टीम सहित रहवासी संघ के आफताब खान, दीपक बैरागी, गौरव श्रीवास्तव विनोद मैडमवार सर, पप्पू डावर, गिरीश गैरेना, भूपेंद्र चौहान, दरियाव सिंह,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, चेतन पंडाग्रे, महेंद्र भाटी, पिंटू कुमावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *