November 26, 2024

फिर 2 शराब कोचिये मंदिर हसौद थाना अमला के हत्थे चढ़े

0

रायपुर

आसन्न होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के चलते बीते कल 22 मार्च को फिर 2 शराब कोचिये 5 लीटर से अधिक शराब के साथ मंदिर हसौद थाना अमला के हत्थे चढ़े। आरोपी चंदखुरी बस्ती निवासी 27 वर्षीय सोहन साहू व कुरूद निवासी ईश्वर बंदे को आबकारी अधिनियम के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्ञातव्य हो कि बीते 21 मार्च को ग्राम पलौद के दीपक रात्रे 67 पौव्वा शराब के साथ पुलिस अमले के सपड़ में आया था।

त्यौहार व लोकसभा चुनाव को देखते हुये चलाये जा रहे पुलिसिया अभियान के तहत गश्त पर निकले प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य माकंर्डेय व आरक्षक 1661 के टीम को दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि मंदिर हसौद से चंदखुरी फार्म जाने वाले सड़क मार्ग पर बाजार चौक चंदखुरी बस्ती निवासी सोहन साहू मंदिर हसौद चौक से थोड़ा आगे शराब ले साधन के इंतजार में खडा है। वहां पहुंच तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक बोरी में 40 पौव्वा शराब मिला। इधर गश्त पर आरक्षक द्वय निहाली साहू व दिनेश झा के साथ निकले प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य माकंर्डेय के टीम को शाम समय मुखबिर से सूचना मिली कि कुरूद निवासी 24 वर्षीय ईश्वर बंदे मोटरसाइकिल में शराब ले मंदिर हसौद से कुरूद जा रहा है। पीछा कर कुरूद मोड़ के पास पकडने पर उसके मोटरसाइकिल स्प्लेंडर पल्स सी जी 04 पी एच 5341 में 41 पौव्वा शराब मिला। शराब व मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश व नवपदस्थ थाना प्रभारी सचिन सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान में दो दिनों के भीतर 3 कोचिये थाना अमला के हत्थे चढ़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *