November 25, 2024

होलिका दहन के लिए 42 स्थानों से मिलेगी गोकाष्ठ, 25 एवं 30 किलो के कपड़े के बैग में उपलब्ध

0

भोपाल।

हमारे भोपाल शहर का पर्यावरण स्वच्छ,प्रदूषण रहित रहने के साथ ही लकड़ियों के लिए जंगल भी ना कटे । कुछ इसी पर्यावरण हितेषी सोच को लेकर गोकाष्ठ संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण समिति ने आगामी पर्व होलिकादहन 24 मार्च के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । समिति ने अपने सभी आजीवन सदस्यों अरुण चौधरी, प्रमोद चुग, रमेश सहबानी, हेमंत अजमेरा, अजय दुबे, मम्तेश शर्मा, पांडुरंग नामदेव, योगेंद्र सक्सेना, प्रहलाद दास मंगल, रजनिका राठौड़, मीता वाधवा, समता अग्रवाल, रजनीश त्रिपाठी, संजय ठाकुर, किशोर सिंह परिहार और गोशाला प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर होलिका दहन के लिए आमजन को सुगमता से गोकाष्ठ उपलब्ध हो सके इसके लिए पूरे शहर में 42 स्थानों पर गोकाष्ठ विक्रय काउंटर लगाए जाएंगे।

जहाँ से शहरवासी 23 एवं 24 मार्च को गोकाष्ठ 10 रु प्रतिकिलो की दर से प्राप्त कर सकते हैं । यह गोकाष्ठ 25 एवं 30 किलो के कपड़े के बैग में उपलब्ध रहेगी । उल्लेखनीय है कि शहर की 18  गोशालाओं से क्रय की गई इस गोकाष्ठ को शहरवासियों को उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए विक्रय सेंटर तक पहुचने के बाद इसकी कीमत लगभग 15 रु प्रतिकिलो आ रही है ।  जिसे 10 रु प्रतिकिलो की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा । गोकाष्ठ विक्रय सेंटर की लिस्ट:-कालिका मंदिर भदभदा रोड, श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, भोजपुर क्लब, नर्मदा इंडस्ट्रीज गोविंदपुरा, माता मंदिर प्लेटिनम प्लाजा के सामने, शुभम नर्सरी बावडिया, राम मंदिर हमीदिया रोड, ओल्ड भास्कर कोतवाली रोड , मानस भवन श्यामला हिल्स, मिलन स्वीट्स एंड  केटर्स बरखेड़ा, शुभम नर्सरी c-21मॉल के सामने, मानस उद्यान गुफा मंदिर, गिरधर स्टोर गोमती कॉलोनी नेहरू नगर,  करोंद,मंदाकिनी ग्राउंड कोलार, शिव मंदिर मेहता मार्केट सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन मंडीदीप, बस स्टैंड बैरसिया, गंगेश्वर शिव मंदिर एम्स के पीछे साकेत नगर, महात्मा गांधी चौराहा भेल, अफसरा टॉकीज, पिपलानी पेट्रोल पंप, अशोका गार्डन 80 फिट रोड, मंगलवारा थाने के पास, mpeb ग्राउंड मिनाल रेसीडेंसी जेके रोड, शुभम नर्सरी पटेल नगर, राज स्वीट्स कमला नगर,फायर ब्रिगेड आफिस के पास बैरागढ, नगर निगम आफिस के पास गांधी नगर, एन एम मार्बल क्लास रूम के सामने लाल घाटी,10नंबर मार्केट, गोविंद पूरा थाने के सामने, पीपुल्स मॉल के सामने,दैनिक भास्कर प्रेस mp नगर, आदित्य एवेन्यू एयरपोर्ट  रोड, जंबूरी मैदान । गोकाष्ठ समिति द्वारा घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध की गई है।

जिसमे ट्रांसपोर्ट व्यय अलग से होगा । इस पर्यावरण हितेषी अभियान से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मम्तेश शर्मा 9977890859, 9300068899, अजय दुबे 9826489749,डॉ योगेंद्र सक्सेना 8817677175,अरुण चौधरी 9425011312,प्रमोद चुग 9425008240 से संपर्क करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *