November 26, 2024

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सड़क हादसे के शिकार हुए लोग; अब तक आठ की मौत, आठ घायल

0

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में शनिवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। इसे ब्लैक डे शनिवार भी कह सकते हैं। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज प्रदेश के कई जिलों में लोग बड़ी संख्या में हादसे के शिकार हुए हैं। खुशी और उत्साह के पर्व होली से ठीक पहले ही इन घरों में मातम छा गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोग सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं।

इस हादसे से कई बच्चों के सिर से बाप का साया उठा गया, तो किसी के घर का चिराग बुझ गया। होली के एक दिन पहले यानी आज शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सड़क हादसा हुआ है। प्रदेश में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सड़क हादसे में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो कई इलाज के दौरान दम तोड़े और कई लोग घायल भी हुए हैं। प्रदेश के रायपुर, जांजगीर-चांपा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, भाटापारा, कबीरधाम, सूरजपुर और जगदलपुर में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में अब तक आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं आठ लोगों की घायल होने की खबर है।

रायपुर में सड़क हादसे में युवक-युवती की मौत
राजधानी रायपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक-युवती को जोरदार ठोकर मारी। इससे मौके पर ही युवक-युवती की मौत हो गई। ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक-युवती दूर फेका गए।

जगदलपुर में दो भाइयों की मौत
कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में रहने वाले दो भाई अपने चचेरे भाई की शादी का कार्ड बांटकर वापस आने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया, इस हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

कबीरधाम में दो लोगों की मौत, एक घायल
कबीरधाम जिले में नेशनल हाईवे स्थित ग्राम इंदौरी के पास रात एक बजे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल कवर्धा में चल रहा है। तीनों एक ही बाइक में थे, जो कवर्धा की ओर आ रहे रहे थे। इसी दौरान रात एक बजे अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया है।

भाटापारा में एक व्यक्ति की मौत
भाटापारा बस स्टैंड यातायात थाना के पास आलू से भरे ट्रक ने युवक को रौंदा। वहीं हादसे के दौरान युवक की मौत हो गई।

कोरबा जिले में बस और ट्रक में भिडंत 6 घायल
कोरबा जिले के नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर-अम्बिकापुर मार्ग पर भीषण सड़क हुआ है। यहां बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं कुछ यात्रियों को चोटे आई हैं। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकल गया। इसके बाद निजी प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। जहां युवक को शरीर में कई जगह चोट लगी हुई हैं। युवक की शिनाख्त पेंड्रा निवासी के रूप में हुई है। पीडीएस की गाड़ी (ट्रक) चलाता था। वहीं परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।

जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा में एक युवक घायल
जांजगीर-चांपा जिले के अर्जुनि चौक एनएच 49 में सड़क में एक खराब ट्रेलर खड़ी हुई थी। दूसरे ट्रेलर चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार ठोकर मारी है। ठोकर से ट्रेलर चालक केबिन में फसा रहा। जिसे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया। घायल को उपचार के लिए बिलासपुर भेजा गया है।

सूरजपुर जिले में एक की मौत
सूरजपुर जिले के भटगांव में बीती रात हिट एंड रन का चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक कोयलाकर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर जीप चालक फरार हो गया।

बालोद जिले में मिली एक युवक की लाश
गुंडरदेही थाना क्षेत्र के मोंगरी नाला के रेत में दफन एक युवक की लाश मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *