चिराग की पार्टी की सांसद के पति रामा सिंह ने की लालू से मुलाकात, फातमी बोले- दबाव में सीएम
पटना.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भी टिकट बंटवारा फाइनल स्टेज में है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी रौ में हैं। इंडी एलायंस तो बिहार में नहीं ही चला, महागठबंधन का फॉर्मूला भी नहीं चल रहा है। वह कांग्रेस की आपत्ति के बावजूद अपनी पार्टी से लगातार प्रत्याशी उतारे जा रहे हैं।
इसी हफ्ते जनता दल यूनाईटेड को छोड़कर राजद में वापसी करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी को उन्होंने रविवार को अपने आवास पर बुलाकर मधुबनी से राजद का सिंबल दिया। दरभंगा का प्रत्याशी भी राजद की ओर से पूर्व मंत्री व पार्टी विधायक ललित कुमार यादव को बनाया गया है।
लालू से मुलाकात करने पहुंचे रामा सिंह
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद वीणा देवी के पति रामा सिंह राबड़ी आवास पहुंचे। वहां उन्होंने लालू प्रसाद से मुलाकात की। पिछड़े चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़े रघुवंश प्रसाद सिंह को रामा सिंह की पत्नी वीणा देवी ने हराया था। इस बार चर्चा है कि वैशाली से वीणा देवी का टिकट कट जाए। इसलिए रामा सिंह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे। सूत्र बता रहे हैं रामा सिंह, वीणा देवी को वैशाली से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ाना चाह रही है। वहीं जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुए मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि जदयू के बाद अब भाजपा में टूट होने वाली है। सीएम नीतीश कुमार काफी दबाव में थे।
जदयू ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। जदयू ने 16 प्रत्याशियों ने नाम की घोषणा की है। सीतामढ़ी के सांसद और जदयू नेता सुनील कुमार पिंटू का टिकट कट गया है। उनके जगह विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया गया है। सीवान की सांसद कविता सिंह का भी टिकट कट गया है। उनके जगह विजयालक्ष्मी देवी को पार्टी ने लोकसभा उम्मीवार बनाया है।
बेगूसराय में महिला की हत्या
बेगूसराय में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप महिला के बहनोई पर लगा है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के बिन्द टोली की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मामले में मृत महिला के बहनोई समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है।
बेतिया में सड़क हादसे में एक की मौत
बेतिया मे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार शख्स की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के समीप की है। इनका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। वहीं मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के श्यामपुर बैठनिया गांव निवासी प्रयाग महतो के पुत्र जामदार महतो 45 वर्षीय के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति की पहचान अमवा गांव निवासी मनोज यादव 35 वर्षीय के रूप में की गई है।
पटना में गैस लदे ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर
पटना के फतुहा स्थित महारानी चौक के नजदीक रविवार की अहले सुबह गैस लदे ट्रक और कार की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसा में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सभी घायलों को पटना के पीएमसीएच में रेफर कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकट महिला-पुरुष की मौत
मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर महिला और पुरुष की मौत हो गई। घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर डाउन लाइन के पास की है। मृतक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के बर्जी गांव के निवासी अमित कुमार ओझा (45) के रूप में रूप है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हत्या मामले में चार को आजीवन कारावास
बेतिया में हत्या मामले की सुनवाई के बाद पिता पुत्र सहित तीन सगे भाई समेत चार को आजीवन कारावास कि सजा सुनाई गई है। सुनवाई पूरी करने के बाद चार साल की सजा सहित चालीस-चालीस हजार का अर्थदण्ड लगाए गए हैं। शनिवार को सजा के बिंदु पर जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार मांझी ने कांड के बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने दोषसिद्ध अभियुक्त उधम यादव, शंभू यादव, धनई यादव एवं लूटन यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।न्यायाधीश ने प्रत्येक सजायाफ्ता को चालीस-चालीस हजार रुपए जुर्माना भी देने का आदेश दिया है।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही बिहार की सियासत पल-पल बदल रही है। महागठबंधन में सीट बंटवारा अब तक नहीं हुआ है। राजद ने सिंबल बांटना शुरू कर दिया है। वामदल ने भी कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी भी खुले तौर पर दावा ठोक रहे हैं। राजद और कांग्रेस के बीच चुनावी केमेस्ट्री बिगड़ने लगी है। सूत्र बता रहे हैं राजद बिहार में कांग्रेस को लिए छह से अधिक सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस 12 सीट की मांग कर रही है। जदयू की विधायक बीमा भारती के राजद में शामिल होने के बाद पूर्णिया सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने दावा ठोक दिया है। ऐसे में डर है कि दोनों दलों के भी कहीं फ्रेंडली फाइट की नौबत न आ जाए। वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भी टिकट बंटवारा फाइनल स्टेज में है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।