November 25, 2024

500 सालों बाद पहली बार अयोध्या में रामलला को लगाया गुलाल, झूमे श्रद्धालु

0

 अयोध्या

करीब पांच सौ सालों के बाद अवध (अयोध्या) में रघुवीर यानी की रामलला ने होली खेली और इस अवसर वहां मौजूद श्रद्धालु खुशी से झूम उठे. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहली बार बेहद भव्य तरीके से होली उत्सव मनाया गया.

 रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग जगहों से लोग सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और राम मंदिर में रामलला की मूर्ति पर रंग और गुलाल चढ़ाया.

पूरा राम जन्मभूमि परिसर रंगों के त्योहार की खुशी में डूब गया. राम की पैड़ी पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहले होली मनाई और फिर वहीं स्नान किया.

वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर के दरबार में, पुजारियों ने मूर्ति पर फूलों की वर्षा की और भगवान के साथ होली खेली, साथ ही राग भोग और श्रृंगार के रूप में अबीर और गुलाल उन्हें लगाया गया. इसके बाद प्रभु रामललला को 56 प्रकार के व्यंजनों का भी भोग लगाया गया.

पुजारियों ने भक्तों के साथ होली गीत गाए और रामलला को खुश करने के लिए मूर्ति के सामने डांस भी किया.

इस मौके पर राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, 'रामलला मंदिर में अपनी प्रतिष्ठा के बाद अपनी पहली होली मना रहे हैं, उनकी आकर्षक मूर्ति को फूलों से सजाया गया था, माथे पर गुलाल लगाया गया है, इस अवसर पर, रामलला ने गुलाबी पोशाक पहनी थी.'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *