November 25, 2024

गुजरात में दलबदलुओं पर दांव, बीजेपी के पांच कैंडिडेट में चार कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं जो इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए थे

0

अहमदाबाद
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने गुजरात विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। गुजरात में विधायकों के इस्तीफों से कुल 6 सीटें खाली हुई थीं, चुनाव आयोग ने विसावदर की सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर चुनाव का ऐलान किया था। बीजेपी के पांच कैंडिडेट में चार कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं जो इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए थे। इसके अलावा वडोदरा की वाघोडिया से निर्दलीय जीते धर्मेंद्र सिंह वाघेला का नाम शामिल है। बीजेपी ने विजापुर से चतुरसिंह जावंजी चावड़ा, पोरबंदर से अर्जुनभाई देवभाई मोधवाड़िया, मनावदर से अरविंदभाई जिनाभा लड़ानी, खंभात से चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल और वाघोड़िया से धर्मेंद्र सिंह रानुभा वाघेला को टिकट दिया है।

बता दें कि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार धर्मेंद्रसिंह रानुभा वाघेला ने जबरदस्त जीत अपने नाम की। धर्मेंद्रसिंह को कुल 77905 वोट मिले थे। बीजेपी के अश्विनभाई पटेल 63899 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इसी साल वह अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे। पार्टी ने अब उन्हें 7 मई को होने वाले वाघोडिया उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अर्जुन मोढवाडिया को पार्टी ने पोरबंदर सीट से उम्मीदवार बनाया है। अर्जुन मोढवाडिया 2022 के चुनावों में पोरबंदर से जीत थे। उन्होंने विधानसभा की सदस्यता छोड़ने के साथ कांग्रेस  के साथ अपना 40 साल का नाता तोड़ लिया था।

बीजेपी ने तीन बार के विधायक सी जे चावड़ा को भी विजापुर में उपचुनाव के लिए नॉमिनेट किया है, जिनका कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़ाव था। मालूम हो कि चावड़ा गुजरात कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल थे। 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड लहर के बाद भी सी जे चावड़ा अपनी सीट बचाने में सफल रहे थे। चावड़ा से पहले अंकलेश्वर के कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ दिया था। दो विधायकों के इस्तीफा दे से कांग्रेस की विधानसभा में ताकत घट गई। पार्टी के पास अब सिर्फ 15 विधायक बचे हैं। 2022 के चुनावों में पार्टी ने 182 में सिर्फ 17 सीटों पर जीत हासिल की थी। चावड़ा पहली 2017 में गांधीनगर नार्थ सीट से जीतकर विधायक बने थे।

पहली बार विधायक बने अरविंद लाडाणी को बीजेपी ने जूनागढ़ के माणावदर से उपचुनाव का टिकट दिया है। इस साल मार्च में लाडाणी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में अरविंद लाडाणी ने बीजेपी के जवाहर चावडा को मात दी थी।

बीजेपी ने खंबात में उपचुनाव के लिए चिराग पटेल को मैदान में उतारा है। चिराग पटेल ने साल 2022 के चुनाव में खंभात सीट पर बीजेपी के सीटिंग विधायक को हराया था और वह पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। उन्होंने लगभग 3200 वोटों से महेश रावल को हराया था। इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कांग्रेस नेतृत्व की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है।

बीजेपी ने इस चुनाव में जिन पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है, इस सभी ने पिछले चार महीनों के अंदर ही अपनी पार्टी से इस्तीफा दे बीजेपी में शामिल हुए हैं। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गुजरात विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। गुजरात में सात मई को 26 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी। नतीजे चार जून को आएंगे। साल 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 156 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस दौरान कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिली थी। आम आदमी पार्टी को पहली बार पांच सीटों पर कामयाबी मिली थी। बता दें कि चुनाव से पहले बीते दिनों में कुल छह मौजूदा विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कांग्रेस की ताकत 13 रह गई है, जबकि पांच सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी चार पर सिमट गई है। चुनाव आयोग ने गुजरात में छह रिक्त सीटों में से पांच सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *