कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा बोले, दौसा में खोलेंगे मोहब्बत की दुकान
दौसा.
आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए राजनेता अपनी-अपने हिसाब से सियासी रंगों में डालने का प्रयास करने लगे हैं। दौसा जिले में भी होली का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा ने धर्मपत्नी के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित आमजन के साथ निवास स्थान पर धुलंडी मनाई।
इधर, लोकसभा प्रत्याशी मुरारी लाल ने कहा कि आने वाला समय सद्भावना का प्रतीक बने और भाईचारे से रहे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी का नारा है कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है, वो नारा साकार हो। भाजपा पर हमला बोलते कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है। पिछले 4 महीने में जो हमारी जनकल्याणकारी योजना थी, उनको गिन गिरकर भाजपा ने बंद किया है। आज भाटे बजरी बंद कर दिये गए, विकास के काम बंद कर दिए और पेंशन बंद कर दी गई। उन्होंने कहा कि दौसा लोकसभा क्षेत्र भारी बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी से ज्यादा सीट लेकर जाएंगे। उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दौसा लोकसभा पूरे देश में नंबर एक पर जीतेगा।