November 25, 2024

राधिका सरथकुमार के पास 53.45 करोड़ रु, विजया प्रभाकरन के पास 17.95 करोड़ रू की संपत्ति

0

चेन्नई,

 तमिलनाडु की विरुधुनगर सीट से उम्मीदवार- आर राधिका सरथकुमार और अभिनेता एवं नेता विजयकांत (देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम) के बेटे वी विजया प्रभाकरन ने अपने-अपने चुनावी हलफनामों में क्रमश: 53.45 करोड़ रुपये और 17.95 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।

अभिनेत्री से नेता बनीं राधिका ने दक्षिणी लोकसभा क्षेत्र से चुनावी किस्मत आजमाने के लिए  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। उनके पास 27,05,34,014 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 33.01 लाख रुपये नकद, 750 ग्राम सोना और पांच किलोग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं।

राधिका अभिनेता एवं नेता आर सरथ कुमार की पत्नी हैं, जिन्होंने हाल में अपनी 'ऑल इंडिया समथुवा मक्कल काची' का भाजपा में विलय किया था। राधिका 'रादान मीडिया वर्क्स इंडिया लिमिटेड' की प्रबंध निदेशक हैं।

राधिका (61) की अचल संपत्ति का मूल्य 26,40,00,000 रुपये है और उनके हलफनामे के अनुसार उनकी कुल देनदारियां 14.79 करोड़ रुपये हैं।

विजया प्रभाकरन के पास 2.50 लाख रुपये नकद, 192 ग्राम सोना एवं 560 ग्राम चांदी है और उनकी चल संपत्ति का मूल्य 11,38,04,371.54 रुपये है।

चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहे चेन्नई के 33 वर्षीय उम्मीदवार की अचल संपत्ति का मूल्य 6,57,55,000 रुपये है। उन पर कुल 12,80,78,587 रुपये की देनदारी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *