September 24, 2024

IPL 2024 में आज मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकबला

0

 हैदराबाद

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का 8वां मुकाबला आज (27 मार्च) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान पैट कमिंस और हार्दिक पंड्या के बीच टक्कर होगी. कमिंस को हैदराबाद फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए 20.50 करोड़ रुपये दे रही है. जबकि पंड्या को मुंबई ने ट्रेड के जरिए टीम में शामिल किया. उन्हें 15 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

दोनों ही टीमें आज जीत का खाता खोलने उतरेंगी

दूसरी ओर दोनों ही टीमें मुंबई और हैदराबाद इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं. उनका यह दूसरा मुकाबला होगा. ऐसे में आज पंड्या और कमिंस दोनों ही जीत का खाता खोलने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 4 रनों से हराया था. जबकि मुंबई को गुजरात टाइटन्स (GT) के हाथों 6 रनों से हार मिली थी. इस स्कोर से समझ सकते हैं कि दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले बेहद रोमांचक अंदाज में गंवाए हैं.

हैदराबाद पर हमेशा भारी पड़ी मुंबई टीम

यदि रिकॉर्ड देखा जाए तो हैदराबाद के खिलाफ हमेशा ही मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मुकाबले हुए, जिसमें मुंबई ने 12 और हैदराबाद ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. यदि पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें मुंबई इंडियंस पूरी तरह हावी दिखी है. इन 5 में से उसने 4 मुकाबले जीते, जबकि एक में हैदराबाद जीती है.

मुंबई Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड

कुल मैच: 21
MI जीता: 12
SRH जीती: 9

मुंबई और हैदराबाद के स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका.

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसारंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *