दौसा में कांग्रेस में बगावती सुर, मुरारी को टिकट देने से नाराज नरेश मीणा ने किया निर्दलीय लड़ने का ऐलान
दौसा/जयपुर.
प्रदेश की दौसा सीट पर मुरारीलाल मीणा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नरेश मीणा ने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। मुरारीलाल को टिकट दिए जाने से नाराज चल रहे नरेश ने हाल ही में मुरारी से जयपुर शहर के प्रत्याशी सुनील शर्मा की तर्ज पर सीट छोड़ने की बात कही थी।
उन्होंने कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। आज मुरारीलाल दौसा सीट से नामांकन भरने वाले हैं और उनके समर्थन में सचिन पायलट यहां जनसभा को संबोधित करेंगे, ऐसे में नरेश मीणा का यह ऐलान हलचल पैदा कर सकता है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मुरारीलाल मीणा यहां आसानी से चुनाव जीत जाएंगे लेकिन अब नरेश मीणा के मैदान में आने से मामला पेंचीदा हो सकता है। ध्यान रहे कि भाजपा ने यहां से कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया है।