September 22, 2024

ट्रंप ने हाथ-पैर बंधे बाइडन की तस्वीर की साझा, राष्ट्रपति की टीम ने लगाया बड़ा आरोप

0

वाशिंगटन.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस वीडियो में एक ट्रक गुजरता दिख रहा है, जिसके पीछे बाइडन की एक तस्वीर लगी है। अब इस वीडियो को साझा करने के लिए ट्रंप की भारी आलोचना हो रही है। दरअसल, वीडियो में दिखाई गई तस्वीर में हाथ-पैर बंधे हुए राष्ट्रपति बाइडन दिखाए गए है।

यह वीडियो न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के दिवंगत अधिकारी जोनाथन डिलर के निधन के बाद ट्रंप के निजी जेट में वापस जाने के बाद पोस्ट किया गया था। इसमें कैप्शन लिखा था कि यह वीडियो गुरुवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में बनाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर बाइडन के प्रचार अभियान का गुस्सा भड़क गया है। उन्होंने मौजूदा डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति को शारीरिक नुकसान पहुंचाने का सुझाव देने वाले वीडियो की निंदा की है।बाइडन के प्रचार अभियान के संचार निदेशक माइकल टायलर ने कहा, 'ट्रंप लगातार राजनीतिक हिंसा को भड़का रहे हैं। अब समय आ गया है कि लोग उन्हें गंभीरता से लें। कैपिटल पुलिस के अधिकारियों से पूछें कि छह जनवरी को हुई हिंसा के पीछे किसका हाथ था।'

पूर्व राष्ट्रपति की टीम का जवाब
इस पर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप के अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने जवाब दिया, 'वीडियो एक पिकअप ट्रक का है, जो राजमार्ग से गुजर रहा था। डेमोक्रेट और पागल लोगों ने न केवल राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार के खिलाफ घृणित हिंसा का आह्वान किया बल्कि वास्तव में उनके खिलाफ न्याय प्रणाली को हथियार बना रहे हैं।' यूएस सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी कर कहा कि यह सुरक्षात्मक खुफिया मामलों की पुष्टि या टिप्पणी नहीं करता है। बता दें, वीडियो में 'ट्रम्प 2024' के साथ एक गुजरते ट्रक को दिखाया गया है। साथ ही पुलिस के समर्थन का दावा करने वाले झंडे दिखाए गए हैं। वहीं वाहन के पिछले हिस्से पर हाथ-पैर बंधे असहाय हालात में दिखाई दे रहे बाइडन की एक तस्वीर लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *