यात्रियों की सुविधा के लिए श्राद्ध पक्ष में चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेनें
भोपाल
पितृपक्ष (श्राद्ध) में रेलवे भोपाल के रानी कमलापति से गया स्टेशन के बीच सात स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे लोगों को गया पहुंचने में आसानी होगी। 9 सितंबर को पहली ट्रेन गया के लिए रवाना होगी। चार ट्रिप जाने और तीन ट्रिप वापस लौटने के लिए होगी। पितृपक्ष पर पिंडदान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियां चलेंगी।
रेलवे: समस्या सुनने के लिए नहीं बुलाई बैठक
भोपाल रेल मंडल में कोरोना महामारी के बाद से लोको पायलट, सहायक लोको पायलट व ट्रेन मैनेजरों की समीक्षा बैठक नहीं बुलाई गई है। इसकी वजह से कुछ रेल खंडों में मालगाड़ी की गति प्रभावित हो रही है। ये कर्मचारी भी तरह-तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि अब इन्हें लिखित में डीआरएम को शिकायत करनी पड़ रही है। इनकी समस्याओं को सुनने का काम मंडल के परिचालन विभाग का है। रेलवे में हर तीन माह में एक बैठक करने का प्रावधान है। यह बैठक परिचालन विभाग द्वारा ली जानी होती है। जिसमें परिचालन से जुड़े सभी रेलकर्मियों की समस्याओं पर बातचीत करनी होती है।