November 23, 2024

LPG के दाम से… FasTag केवाईसी तक, आज 1अप्रैल से देश में लागू हुए ये 6 बड़े बदलाव

0

नई दिल्ली

 पहली अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी नए वित्तीय वर्ष में कई बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण 6 बदलाव हैं। जिसका सीधा संबंध लोगों की जेब से है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमर्शियल गाड़ियों का सफर महंगा होने जा रहा है। टैक्स में 5 से 10 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की जा रही है। इस संबंध में नेशनल हाईवे अथारिटी ने सभी टोल प्लाजा को सूचित किया है। नए दर के अनुसार 1 अप्रैल से टैक्स वसूली करने के लिए कहा है। इसके अनुसार बस या ट्रक का टोल प्लाजा से गुजरना अब 5 से 10 रुपए महंगा हो जाएगा। अभी तक इन गाड़ियों से 165 रुपए टोल प्लाजा पर लिया जाता था अब नई दर के अनुसार उन्हें 170 रुपए देने होंगे। थ्री और फोर एक्सल की गाड़ियों के लिए भी सफर महंगा होगा।

हालांकि कार या जीप में सफर करने वाले लोगों के लिए यह बढ़ोत्तरी लागू नहीं होगी। उन्हें वर्तमान दर से ही टोल प्लाजा पर टैक्स का भुगतान करना होगा। कोरबा जिले से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 130 बिलासपुर से अंबिकापुर गुजरती है। इस मार्ग पर विकासखंड पाली में ग्राम मदनपुर और विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम चोटिया के पास टोल प्लाजा है। इन दोनों के बीच की दूरी लगभग 47 किलोमीटर है। कमर्शियल और निजी गाड़ियां यहां से गुजरती हैं। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गाड़ियों से निजी कंपनियों के जरिए टैक्स की वसूली करता है। नियमों में बदलाव का असर लोगों की जेब पर पड़ेगा।

आधार से पेनकार्ड लिंक कराने के लिए दोगुनी राशि

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड से पेनकार्ड को लिंक करना जरूरी कर दिया है। जिन लोगों का पेनकार्ड अभी लिंक नहीं हुआ है वह पेनकार्ड 31 मार्च को डिएक्टिव हो जाएगा। इसे एक्टिव कराने के लिए लोगों को 1000 रुपए जुर्माना भरना होगा। इसके अलावा अन्य परेशानियां भी उठानी होगी। इसके साथ ही इंश्योरेंस की पॉलिसी भी महंगी होने जा रही है। लगभग सभी कंपनियों ने बीमा की राशि में नए वित्तीय वर्ष में कुछ फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की है। इसका असर नए वाहन खरीदने या पुरानी गाड़ियों के बीमा कराने वालों पर पड़ेगा। उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा राशि खर्च करनी होगी।

वार्षिक मेंटेनेंस का हवाला देकर स्टेट बैंक बढ़ाएगा शुल्क, खाताधारकों पर पडे़गा बोझ

एसबीआई डेबिट कार्ड की वार्षिक मेंटेनेंस कार्ड के शुल्क में भी बदलाव करने जा रहा है। अब एसबीआई का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले खाताधारक को पहले की तुलना में सालाना 75 रुपए और देने होंगे। यह नियम भी अप्रैल माह की पहली तारीख से लागू हो रही है। इसके साथ-साथ अन्य वित्तीय कारोबार पर भी एक अप्रैल से बदलाव देखने को मिलेगा। इन बदलाव का असर कोरबा के लोगों पर भी पड़ेगा। गौरतलब है कि सभी सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले अधिकांश कर्मचारियों का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ही है।

पहला बदलाव : LPG गैस की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में संशोधन करती हैं. इस महीने के पहले दिन भी कंपनियों ने सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. हालांकि ये चेंज घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर नहीं, बल्कि 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में किया गया है. 1 अप्रैल 2024 से दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया है.

कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए है और यहां पर अब ये 1879 रुपये का मिलेगा. मुंबई की बात करें तो यहां पर एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ घटकर 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई है.

दूसरा बदलाव: EPFO का नया नियम   
पहली अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से एक अप्रैल से नया नियम लागू किए जाने के बारे में बताया गया था जो आज से लागू हो गया है. इस नए नियम के तहत ईपीएफ अकाउंट होल्डर जैसे ही अपनी जॉब चेंज करेगा, उसके साथ ही उसका पुराना पीएफ बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. इसका फायदा यह होगा कि अब नौकरी बदलने के बाद आपको अपना पुराना पीएफ बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि यह ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाएगा.

तीसरा बदलाव : NPS का नियम
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) को और सिक्‍योर बनाने के लिए आधार बेस्ड टू स्‍टेप अथेंटिफिकेशन सिस्‍टम पेश किया है. यह सिस्‍टम सभी पासवर्ड बेस NPS यूजर्स के लिए होगा, जिसे 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. बीते 15 मार्च को PFRDA ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था.

चौथा बदलाव : FasTag केवाईसी
अगर आप 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) को अपडेट नहीं करवाते हैं तो 1 अप्रैल से फास्‍टैग यूज करने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि  NHAI ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है.

पांचवां बदलाव : बीमा पॉलिसी डिजिटलाइजेशन
इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए डिजिटलाइजेशन को अनिवार्य कर दिया है, जो 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा. इस निर्देश के तहत लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस सहित अलग-अलग केटेगरी की सभी इंश्योरेंस पॉलिसीज इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी की जाएंगी. ई-इंश्योरेंस (E-insurance) में एक सिक्योर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंश्योरेंस स्कीम्स को मैनेज किया जाएगा, जिसे ई-इंश्योरेंस अकाउंट (EIA) के रूप में जाना जाता है.

छठा बदलाव : SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव
एसबीआई कार्ड (SBI Cards) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड प्‍वाइंट का कलेक्‍शन बंद कर दिया गया है. इसमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक SBI कार्ड शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *