September 22, 2024

भाजपा का होली मिलन समारोह ग्राम सिमराली विधायक कालु सिंह ठाकुर निवास पर संपन्न

0

धार
  भारतीय जनता पार्टी धार महु लोकसभा क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा में होली मिलन समारोह आयोजित कर रही है इसी क्रम में रविवार को जिले की धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमराली क्षेत्रीय विधायक कालु सिंह ठाकुर के निवास पर भाजपा कार्यकर्ता का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए ।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी,लोकसभा चुनाव प्रभारी  नंदकिशोर पाटीदार,संयोजक प्रभु राठौर,जिला प्रभारी श्याम बंसल,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा,पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा,रमेश धाड़ीवाल,दिलीप पटोंदिया,पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजुखेड़ी,भाजपा लोकसभा सीट प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर,विधायक कालू सिंह ठाकुर,लोकसभा चुनाव सह प्रभारी लक्षण नायक,अशोक जैन,राजेश अग्रवाल,मुकेश परमार,रवि परिहार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा,मंडल अध्यक्ष हुकुम वसुनिया सहित जिला पदाधिकारी एवं भाजपा वरिष्ठ नेता मंचासीन थे।

 मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता से समर्थन मांगा। नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का हमारा एक ही लक्ष्य है हम यही आज होली की शुभकामनाओं के साथ संकल्प लेकर प्रत्येक बूथ के पर जाकर चुनावी प्रबंधन के साथ कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव अभियान को सर्वव्यापी बनाए। उन्होंने कहा की होली का त्यौहार शांति सद्भावना का एक प्रतीक है आज हम एक दूसरे को मोदी गुलाल लगाकर गले मिल रहे हैं । कार्यकर्ताओं उमंग और उत्साह के साथ पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर की ताकत को मजबूती देते हुए केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने में लग जाए।

विजयवर्गीय जनजाति नर्तक टोली के बिच पहुंचकर मादल बजाय

होली मिलन समारोह कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय मंच से उतरकर जनजाति नर्तक टोली के बिच पहुंचकर मादल बजाय तथा आदिवासी गीतों पर थिरके उनके साथ भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर और विधायक कालु सिंह ठाकुर भी झूम उठे।
समारोह का संचालन भाजपा नेता अशोक जाट ने किया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *