September 22, 2024

उद्यम एक्सपर्ट द्वारा_ वित्त प्रबंधन एंव साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

0

उद्यम एक्सपर्ट द्वारा_ वित्त प्रबंधन एंव साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
 
 बचत उज्जवल भविष्य व सुखमय जीवन का आधार -रेखा सहानी

 डिंडोरी

 डिंडोरी जन शिक्षण संस्थान डिण्डौरी द्वारा प्रशिक्षको एंव लाभार्थियो को उद्यम एक्सपर्ट हरियाणा के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता एंव निवेश पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शा.आई. टी. आई.कालेज परिसर मे आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती रीता मिश्रा जी द्वारा करते हुए लाभार्थियो एंव अतिथियो का स्वागत एंव कार्यक्रम के उददे्श्य एंव लक्ष्य के विषय में बताया। उद्यम एक्सपर्ट हरियाणा की ओर से चार्टड एकाउण्टेट श्रीमती  रेखा साहनी जी द्वारा अपने उदबोधन में लाभार्थियो को आय एंव व्यय के साथ बचत के अनुपात के बारे बताया कि हम अपने आय का 20 प्रतिशत बचत के रूप में नियमित सुरक्षित रखना चाहिये। पहले हम अपने बचत किये हुये पैसो या गहने को घर में ही कही छुपा के रखा करते जोकि वक्त, जरूरत पर हम उसका उपयोग करते थे फिर हम अपने बचत किये हुये पैसो या गहने को बैंक में रखते थे किन्तु वर्तमान समय में जिस दर से महगाई बढ़ रही है उस दर से अपने बचत किये हुये धन को भी बढ़ाना चाहिये जिसके लिये निवेश एक अच्छा तरीका हो सकता है। आज निवेश करने के कई तरिके उपलब्ध है जिनमें शेयर बाजार, सोना एंव चांदी में निवेश, क्रिप्टो करेसीं में निवेश, फिक्स डिपोजिट, आदि। इन सभी के विषय में विस्तार से बताया।

श्रीमती रेखा जी द्वारा वित्तीय धोखधड़ी, सायबर अपराध के विषय में भी बताया कि हमें अपने बैक खाता के पिन, ओटीपी, डेबिड कार्ड के नम्बर सी वी वी, युपीआई पासवर्ड तथा नेट बैकिग के पासवर्ड किसी को नही बताना चाहिये। अपने मोबाइल और कम्प्यूटर पर इन्टरनेट का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिये। किसी संदेहास्पद वेबसाइट, लिक, पर कभी क्लीक नही करना चाहिये जिससे हमारी निजी जानकारी चोरी हो सकती है और उसका गलत उपयोग किया जा सकता है। निर्देशित सभी बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को अत्यंत सरल भाषा में उदाहरण के माध्यम से विस्तार से समझाया l

संस्थान के निदेशक  दिवाकर द्विवेदी जी ने उपभोक्ता फोरम, उपभोक्ता अधिकार के विषय में बताया। बैंक खातो के प्रकार और बीमा योजना के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रशिक्षको एंव लाभार्थियो के मध्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया   l इस अवसर पर संस्थान केसरी माटी मिथिलेश परस्ते, लक्ष्मी तेकाम,  चंदन चौहान, लक्ष्मी नारायण बर्मन के साथ प्रशिक्षक  श्रीमती रेशम साहू, नंदिनी साहू, आशा बर्मन  पूजा कश्यप, आशा, माया परस्ते, रजनीश सोनवानी, बिणl लहरिया आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed