November 25, 2024

गुना में वोट के बदले दौगुने नोट मांगती नजर आई भाजपा नेता

0

भोपाल
मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व विधायक वोट के बदले नोट मांगते हुए नजर आई। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य ममता मीणा पंचायत चुनाव में नोट के बदले वोट मांगने एक ग्रामीण के घर पहुंची थी। जहां ममता ग्रामीण पर आरोप लगा रही है कि उसे भाजपा के प्रत्याशी को वोट डालने के लिए 2.50 लाख रुपये दिए थे लेकिन उसने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को वोट दे डाला।

दरअसल , गुना जिले के जनपद सदस्य कुंभराज क्षेत्र के है जिन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक ममता के कैंडिडेट को वोट नहीं दिया। जिसे लेकर ममता अपने समर्थकों के साथ उसके घर पहुंच गई और दोगुनी रकम मांगने का दबाव बनाया। और रुपये वापस नहीं देने पर मकान तोड़ने की धमकी दी। जिसके बाद जनपद सदस्य ने दोगुनी रकम अदा कर दी। वीडियो के अनुसार 5 लाख की बात करते खुद ममता नजर आ रही है। चुनाव में सदस्य ने उनके प्रत्याशी को नहीं जिताया तो पैसा वापस लेने जनपद सदस्य के घर पहुंच गई।
वहीं इसे लेकर ममता ने स्वीकारा कि वीडियो उन्हीं का है और करीब 1 महीने पुराना है। वो अपने उधार पैसे मांगने गई क्योंकि  जिस व्यक्ति ने उनसे पैसे लिए वो उनका रिश्तेदार है। और उस व्यक्ति ने उधार पैसे लेकर जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा और वादा किया था कि पैसे दोगे तो वह भाजपा समर्थित उम्मीदवार को वोट देगा। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, जिसके बाद वो उन पैसों को वापिस लेने गई थी।

बता दें कि चांचौड़ा इलाके में ममता मीणा भाजपा की कद्दावर नेता  हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को टक्कर दी थी। हालांकि वह चुनाव हार गई थीं। ममता और उनके पति दोनों जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं। वे जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने अपने आप को दावेदारी से पीछे कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *