ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर, व्यवसाय आईटी समाधान के लिए बीएमडब्ल्यू समूह और टाटा टेक्नोलॉजीज लाएगी संयुक्त उद्यम
ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर, व्यवसाय आईटी समाधान के लिए बीएमडब्ल्यू समूह और टाटा टेक्नोलॉजीज लाएगी संयुक्त उद्यम
ऑडी इंडिया की वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी
जनवरी-मार्च में रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 40 प्रतिशत घटकर 99.5 करोड़ डॉलर रहा: रिपोर्ट
नई दिल्ली
जर्मनी का मोटर वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू समूह और वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग व डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज भारत में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी विकास केंद्र स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम लाएगी।
कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों ने पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी विकास केंद्र स्थापित करने के मकसद से संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
मुख्य विकास एवं संचालन गतिविधियों को बेंगलुरु और पुणे में अंजाम दिया जाएगा। चेन्नई में, व्यवसाय आईटी समाधानों पर ध्यान दिया जाएगा।
टाटा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) वॉरेन हैरिस ने कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू समूह के साथ हमारा सहयोग दुनिया भर के ग्राहकों को ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर व डिजिटल इंजीनियरिंग में शीर्ष स्तरीय समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।''
बीएमडब्ल्यू समूह के सॉफ्टवेयर एवं ई/ई आर्किटेक्चर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रिस्टोफ ग्रोट ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ सहयोग से सॉफ्टवेयर-आधारित वाहन के क्षेत्र में बीएमडब्ल्यू की प्रगति में तेजी आएगी।
जनवरी-मार्च में रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 40 प्रतिशत घटकर 99.5 करोड़ डॉलर रहा: रिपोर्ट
नई दिल्ली
कार्यालय, आवासीय और भंडारण परिसंपत्तियों में धन का प्रवाह कम होने के कारण जनवरी-मार्च में रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश सालाना आधार पर 40 प्रतिशत घटकर 99.51 करोड़ अमेरिकी डॉलर रह गया।
कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पहले की अवधि में संस्थागत निवेश 165.83 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।
रियल एस्टेट सलाहकार ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि विदेशी कोषों ने 55 प्रतिशत, जबकि घरेलू निवेशकों ने 45 प्रतिशत का योगदान दिया।
आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी-मार्च में कार्यालय में संस्थागत निवेश 38 प्रतिशत गिरकर 56.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा जो पिछले साल 90.76 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।
आवासीय क्षेत्र में निवेश में 72 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। यह 36.11 करोड़ अमेरिकी डॉलर से घटकर 10.26 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया।
औद्योगिक व भंडारण संपत्तियों में धन का प्रवाह 21.63 करोड़ अमेरिकी डॉलर से 18 प्रतिशत घटकर 17.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया।
कोलियर्स इंडिया में कैपिटल मार्केट्स एंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक पीयूष गुप्ता ने कहा कि भारतीय रियल एस्टेट में घरेलू निवेशक तेजी से अपनी पकड़ बना रहे हैं। घरेलू संस्थागत निवेश में, कार्यालय और आवासीय परिसंपत्तियों का हिस्सा करीब 66 प्रतिशत है, जो भारत के वृद्धि रुझानों के साथ तालमेल बैठाने के रणनीतिक दृष्टिकोण को दर्शाता है… ''
कोलियर्स इंडिया के वरिष्ठ निदेशक एवं अनुसंधान प्रमुख ने कहा कि 2024 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में विदेशी प्रवाह में एशिया प्रशांत क्षेत्र का योगदान 82 प्रतिशत से अधिक रहा।
ऑडी इंडिया की वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली
लक्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया की वित्त वर्ष 2023-24 की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,027 इकाई रही।
जर्मनी वाहन विनिर्माता की वित्त वर्ष 2022-23 में बिक्री 5,275 इकाई रही थी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने विविध खंड के दम पर वित्त वर्ष 2023-24 में 33 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की। हमारे उत्पाद खंड में मजबूत मांग बनी हुई है और हम आपूर्ति चुनौतियों से पार पाने के लिए तैयार हैं।''
वाहन विनिर्माता ने जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू बाजार में 1,046 इकाइयों की खुदरा बिक्री की। पिछले साल समान अवधि में उसने 1,950 वाहन बेचे थे।
सोभा लिमिटेड को आयकर विभाग ने भेजे 46 करोड़ रुपये के कर मांग नोटिस
नई दिल्ली
रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड को आयकर विभाग से करीब 46 करोड़ रुपये के कर मांग नोटिस मिले हैं। नोटिस बेंगलुरु में सेंट्रल सर्कल-1(4) के आयकर उपायुक्त ने जारी किए हैं।नोटिस वित्त वर्ष 2016-17 और 2022-23 के आकलन से संबंधित हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, ‘‘कंपनी को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 156 के तहत वित्त वर्ष 2016-17 और 2022-23 से संबंधित क्रमश 13.12 करोड़ रुपये और 32.68 करोड़ रुपये के कर मांग नोटिस मिले हैं।''
सोभा लिमिटेड ने कहा कि वह निर्धारित समय सीमा में उक्त आदेशों के खिलाफ आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील दायर करने की तैयारी कर रही है। इससे कंपनी के संचालन और अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं होगा।
बेंगलुरु स्थित सोभा लिमिटेड देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।