September 23, 2024

भारत ने 21000 करोड़ के पार किया डिफेंस एक्सपोर्ट, राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को दिया श्रेय

0

नई दिल्ली

भारत ने अपने डिफेंस एक्सपोर्ट में इतिहास रच दिया है। देश का डिफेंस एक्सपोर्ट वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 32.5% बढ़कर पहली बार 21,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया। इस कीर्तिमान के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा कि वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में पिछले 10 सालों में डिफेंस एक्सपोर्ट 31 गुना बढ़ गया है। मंत्रालय के अनुसार, ‘रक्षा निर्यात ने 2023-24 में रेकॉर्ड 21,083 करोड़ को छू लिया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के 15,920 करोड़ की तुलना में 32.5% ज्यादा है। एक वर्ष में यह अभी तक की सबसे तेज ग्रोथ है।

21 हजार करोड़ का आंकड़ा पार

इस निर्यात में निजी क्षेत्र और सार्वजनिक रक्षा क्षेत्र के उपक्रमों का क्रमशः 60% और 40% का योगदान रहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला मौका है कि जब भारत का रक्षा निर्यात 21 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।

50 कंपनियों ने किया निर्यात

गौरतलब है कि भारत की करीब 50 कंपनियों ने 84 देशों को अपने रक्षा उत्पाद बेचकर यह चमत्कारिक लगने वाला लक्ष्य हासिल किया है। रक्षा मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय ने कई ऐसे कदम उठाए जो इस रूप में फलीभूत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *