September 23, 2024

वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा का निधन, सीएम विष्णुदेव साय समेत बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0

रायपुर.

वरिष्ठ भाजपा नेता और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा के निधन पर सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत बीजेपी नेताओं ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

बीजेपी नेताओं ने होरा के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन के क्षेत्र में होरा विनम्रता और प्रतिबद्धता की मिसाल थे। अपने इसी विशिष्ट स्वभाव के साथ उन्होंने भाजपा में चार दशकों तक अपनी राजनीतिक पहचान बनाई थी। पार्टी दायित्वों का मनोयोगपूर्ण निर्वहन करने की उनकी विशिष्टता कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करती रहेगी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा का एक अप्रैल की रात निधन हो गया। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। रायपुर के साईं नगर निवासी दिलीप सिंह होरा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। श्रद्धांजलि देने वालों में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामजी भारती, जगदीश (रामू) रोहरा,भरतलाल वर्मा आदि शामिल हैं।

    छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व संरक्षक, वरिष्ठ भाजपा नेता, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा जी के गोलोकगमन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकसंतप्त परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना…
    — Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 2, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *