सिरोही में लावारिस बैग में निकली शराब की 20 बोतलें, रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन के एसी कोच की ली तलाशी
सिरोही.
आबूरोड रेलवे सुरक्षाबल ने मंगलवार को दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में लावारिस दो लावारिस बैग बरामद किए। दोनों बैग में विभिन्न ब्रांडों की 20 बोतलें मिलीं है। आवश्यक कारवाई के बाद आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आबूरोड रेलवे सुरक्षाबल प्रभारी विकास कुमार के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे सुरक्षाबल द्वारा रेलवे स्टेशन व सवारी गाड़ियों में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए टास्क टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत रेलवे सुरक्षाबल के सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, प्रधान आरक्षी नवनेत्र सिंह, आरक्षी सुभाष चन्द व विनोद कुमार की टीम द्वारा मंगलवार को प्लेटफार्म 2 पर खड़ी सवारी गाड़ी दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच एबी/2 में शौचालय के पास लावारिस हालत में दो बैग सदिग्ध हालत में रखे हुए मिले। इनके बारे में यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी अपना नही होना बताया। इसके बाद इन बैगों को खोलकर तलाशी ली गई तो इनमें विभिन्न ब्रांडों की शराब की 20 बोतलें पाई गईं। आवश्यक कारवाई के बाद शराब को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।