November 25, 2024

इजरायल और हमास युद्ध के बीच नौकरी करने निकले हरियाणा के 530 छोरे, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

0

चंडीगढ़
 इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहे युद्ध के बीच हरियाणा के 530 छोरे मजदूरी करने के लिए निकले हैं। ये युवक इजरायल में मजदूरी करेंगे। हरियाणा के 530 युवाओं को दल  इजरायल के लिए रवाना हुआ है। इजरायल में नौकरी करने जा रहे इन युवाओं का चयन हरियाणा के कौशल विकास निगम की तरफ से किया गया है। बता दें कि इजरायल जाने वाले इन सभी का रोहतक में इंटरव्यू हुआ था। सरकार ने इन युवाओं के पहले जत्थे रवाना किया है।

इजरायल रवाना होने से पहले इन युवाओं के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बातचीत की। युवाओं ने हरियाणा सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री का आभार जाताया। मनोहर लाल ने कहा कि इजरायल जाने वाले देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। दरअसल हरियाणा सरकार इस्राइल में नौकरी के लिए वैंकसी निकाली थी। इस दौरान रोहतक में जनवरी माह में बड़ी संख्या में युवाओं ने छह दिन तक भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. इस दौरान 8199 युवाओं ने आवेदन किए थे।

युवाओं को मिलेगी इतनी सैलरी
हरियाणा से इजरायल जा रहे इन युवकों को 1,37,000 प्रति महीना वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें मेडिकल बीमा, खाने और आवास की सुविधा भी दी जाएगी। इसी के साथ इन युवाओं हर महीने 16,515 रुपये बोनस भी मिला करेगा। बतां दे इजयराल ने भारत से श्रमिक भेजने का आग्रह किया था। इजरायल से 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई थी। इनमें फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग के लिए लेबर शामिल थे। इसके लिए सरकार की ओर से योग्यता दसवीं पास, तीन साल का अनुभव, उम्र 25 से 45 साल तय की गई थी। हरियाणा से 530 युवा इसके लिए सिलेक्टर हुए थे। इन्हें ट्रेनिंग के बाद अब इजरायल भेज दिया गया है।

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. ऐसे में इजयराल में श्रमिकों की कमी आ गई है. इजयराल ने भारत से श्रमिक भेजने का आग्रह किया था. इजराइल से 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई थी. इनमें फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग के लिए लेबर की जरूरत है. अब इन श्रमिकों को 1,37,000 प्रति महीना वेतन मिलेगा. साथ ही योग्यता दसवीं पास, तीन साल का अनुभव, उम्र 25 से 45 साल तय की गई थी. इसके अलावा, मेडिकल बीमा, खाने और आवास की सुविधा भी दी जाएगी. हर महीने 16,515 रुपये बोनस भी मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *