रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की अभद्र टिप्पणी, कंगना रनौत ने घेरा
नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें रणदीप सुरजेवाला सांसद पर विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए निशाना साधा है.
दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कैथल स्थित एक गांव में INDI अलायंस के उम्मीदवार के सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि हम लोग एमएलए-एमपी क्यों बनाते हैं, ताकि वो हमारी बात उठा सकें और हमारी बात को मनवा सकें.
कंगना रनौत ने बोला हमला
कांग्रेस नेता की इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला है. उन्होंने वीडियो साझा कर लिखा, बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है. महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं.
ये है राहुल गांधी की कांग्रेस: अमित मालवीय
वहीं, रणदीप सुरजेवाला को घेरते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर उनका वीडियो साझा कर लिखा, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर एक घृणित टिप्पणी की है. उनकी ये टिप्पणी न केवल हेमा मालिनी के लिए है, बल्कि ये बात सामान्य रूप से महिलाओं के लिए भी अपमानजनक है.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों पहले सुरजेवाला की पार्टी के एक नेता ने भी भाजपा की महिला नेता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी.ये है राहुल गांधी की कांग्रेस जो स्त्रीद्वेषी और महिलाओं से नफरत करती है.