November 25, 2024

कोरिया में चार कार निर्माताओं ने 50 हजार से अधिक वाहन वापस मंगाये

0

दक्षिण कोरिया में चार कार निर्माताओं ने 50 हजार से अधिक वाहन वापस मंगाये

होंडा कार्स इंडिया ने रयुटो शिमिज़ु को बनाया नया निदेशक

वेदांता लिमिटेड का चौथी तिमाही में एल्युमीनियम उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ा

सोल
मर्सिडीज-बेंज कोरिया, स्टेलेंटिस कोरिया और दो अन्य कार निर्माता कंपनियों ने दोषपूर्ण कंपोनेंट्स के कारण 50 हजार से अधिक वाहनों को वापस मंगाने की घोषणा की है। परिवहन मंत्रालय ने यहां  यह जानकारी दी।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, भूमि, बुनियादी ढांचा एवं परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि होंडा मोटर और जगुआर लैंड-रोवर कोरिया सहित चार कंपनियां स्वेच्छा से 62 विभिन्न मॉडलों की कुल 50,760 इकाइयों को वापस बुला रही हैं।

बयान में कहा गया है कि जिन समस्याओं के कारण वाहन वापस मंगाए गए हैं उनमें मर्सिडीज-बेंज की जीएलई 450 4मैटिक एसयूवी की गियरबॉक्स नियंत्रण इकाई में सॉफ्टवेयर समस्याएं, स्टेलंटिस की जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी में एक दोषपूर्ण कंट्रोल आर्म और होंडा की एकॉर्ड सेडान की यात्री सीट में एक दोषपूर्ण सर्किट बोर्ड शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा, "वाहन मालिक सरकार के होमपेज www.car.go.kr पर जांच कर सकते हैं या 080-357-2500 पर कॉल करके देख सकते हैं कि क्या उनके वाहन को भी वापस मंगाया गया है।" पिछले साल नवंबर में, मर्सिडीज-बेंज कोरिया और तीन अन्य कार कंपनियों ने दोषपूर्ण घटकों के कारण 10 हजार से अधिक वाहन वापस बुलाए थे।

मंत्रालय ने कहा था कि कंपनियों, जिनमें बीएमडब्ल्यू ग्रुप कोरिया, फॉक्सवैगन ग्रुप कोरिया और घरेलू विद्युतीकृत वैन निर्माता जीस मोबिलिटी भी शामिल हैं। उन्होंने स्वेच्छा से 20 अलग-अलग मॉडलों की कुल 10,981 इकाइयों को वापस बुला लिया।

होंडा कार्स इंडिया ने रयुटो शिमिज़ु को बनाया नया निदेशक

नई दिल्ली
 होंडा कार्स इंडिया ने रयुटो शिमिज़ु को कंपनी का नया निदेशक (विपणन एवं बिक्री) नियुक्त किया है। शिमिज़ु ने युइची मुराता का स्थान लिया है। युइची मुराता ने होंडा मैक्सिको के अध्यक्ष का पद संभाला है।

मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा, शिमिज़ु 25 वर्षों से अधिक समय से होंडा के साथ जुड़े हैं। वह कंपनी के लिए जापान, चीन और थाईलैंड सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम कर चुके हैं। होंडा कार्स इंडिया में शामिल होने से पहले, वह 2021-2023 तक होंडा ऑटोमोबाइल (थाईलैंड) कंपनी लिमिटेड में व्यावसायिक नियोजन कार्यालय के प्रभारी थे।

 

वेदांता लिमिटेड का चौथी तिमाही में एल्युमीनियम उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली
विविधीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कुल एल्युमीनियम उत्पादन सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 5,98,000 टन रहा।

वेदांता ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का एल्युमीनियम उत्पादन 5,74,000 टन था।

कंपनी के अनुसार, बेहतर परिचालन प्रदर्शन के दम पर ओडिशा में लांजीगढ़ रिफाइनरी इकाई में एल्यूमिना उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 4,48,000 टन रहा।

जिंक इंडिया में चौथी तिमाही में खनन धातु का उत्पादन घटर 2,99,000 टन हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में यह 3,01,000 टन से अधिक था।

समीक्षाधीन तिमाही में रिफाइंड जिंक उत्पादन दो प्रतिशत बढ़कर 2,20,000 टन हो गया, जबकि रिफाइंड सीसा का उत्पादन घटकर 53,000 टन रहा।

वेदांता, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है। यह दुनिया की अग्रणी प्राकृतिक संसाधन कंपनियों में से एक है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *