November 25, 2024

शॉर्ट सर्किट से दमोह के तीन गांव में खेत में लगी आग, कई किसानों की फसल जलकर खाक

0

दमोह-ब्यौहारी-सीधी

दमोह के जबेरा ब्लॉक  में आने वाले तीन गांवों में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कई किसानों की फसल जलकर खाक हो गई। इसमें उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। जबेरा तहसील के सिंगपुर, भाट खमरिया, सिमरी जालम गांव में यह हादसा हुआ।

सिमरी जालम बस्ती के समीप खेत के ऊपर से निकली बिजली लाइन में तेज हवाओं के चलने से बिजली के तार आपस में टकराए। स्पार्किंग से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों के प्रयासों के बाद भी कई किसानों की फसल आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने प्रयास किया। इसके बाद तेंदूखेड़ा एवं दमोह से दमकल वाहन ने आकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से लगी आग
भाट खमरिया गांव में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से खेत में लगी पांच एकड़ की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कोहराम मचा दिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जैसे-तैसे करके आग पर काबू पा लिया गया। तब तक किसान प्रहलाद लोधी के पांच एकड़ के खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। एक ही दिन में तीसरी आगजनी की घटना सिंगपुर में हुई। यहां आग ने इस तरह से तबाही मचाई कि 25 से 30 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों का लाखों रुपए के नुकसान हो गया। पीड़ित किसानों ने शासन से मुआवजे की मांग की है।

शहडोल जिले में गर्मी शुरू होते ही आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में तीसरे दिन तीसरी बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है। ब्यौहारी-सीधी मार्ग पर बीती रात सड़क किनारे सूखे पत्तों में आग लगी जो यूकेलिप्टिस के पेड़ तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगी, जिसके बाद ब्यौहारी सीधी मुख्य मार्ग में वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी।

जानकारी लगते ही पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। यूकेलिप्टिस के पेड़ और कचरे से बढ़ती हुई आग खेत में पहुंच गई। बालमुकुंद पांडे के तीन एकड़ में लगी राहर की फसल आग की चपेट में आ गई। फसल जलकर राख हो गई है। दमकलकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। बीती रात की यह घटना है।

थाना प्रभारी एम एल रंगडाले ने बताया कि ब्यौहारी-सीधी मुख्य मार्ग में सड़क किनारे सूखे पत्तों में अज्ञात कारणो से आग लग गई। पत्तों से आग बढ़ते हुए यूकेलिप्टिस के पेड़ तक पहुंच गई। बालमुकुंद के तीन एकड़ में लगी राहर की फसल इस आग की चपेट में आ गई। पूरी तरीके से राहर की फसल जलकर राख हो गई है। स्थानीय लोगों ने समय पर ही पुलिस व दमकल वाहन को सूचना दी थी। जब तक टीम वहां पहुंच पाती, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *