पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ कर्मा देवी जयंती पर पूजन-अर्चन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि और खुशहाली की कामना की
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ कर्मा देवी जयंती पर पूजन-अर्चन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि और खुशहाली की कामना की।
पूर्व सीएम ने शुक्रवार को विदिशा लोकसभा की सिलवानी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया, बहनों और भांजे-भांजियों ने गुल्लक भेंट किए।
पूर्व सीएम ने कहा कि, इंडी गठबंधन के पास न नीति है, न नीयत और न ही नेता। सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं और कोई विकल्प नहीं बचा है।
खतरे में लोकतंत्र नहीं, खतरे में कांग्रेस है
कांग्रेस हर अच्छे काम का विरोध करती है
इंडी गठबंधन की हालत एक दिल के टुकड़े हजार हुए जैसी है।
मोदी राज ही रामराज्य है
-शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ कर्मा देवी जयंती पर भोपाल के लक्ष्मीनायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की। वहीं विदिशा लोकसभा की सिलवानी विधानसभा के प्रतापगढ़, फुलमार और बीकलपुर में आमजन से भेंट कर जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व सीएम को बहनों ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर जीत का आशीर्वाद दिया और भांजे-भांजियों ने अपने मामा को चुनाव लड़ने के लिए गुल्लक भेंट किए। इस दौरान चौहान ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि, पता नहीं जीतू पटवारी कैसा जादू करते हैं कि, लोग गायब होते जा रहे हैं। छिंदवाड़ा वाले भी गायब होते-होते रह गए। अब कांग्रेस में कौन बचेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का आंदोलन है, देश को बनाने का जनता के कल्याण का आंदोलन है और जो अपने देश की सेवा करना चाहता है वो भारतीय जनता पार्टी में आना चाहता है तो भाजपा उनका स्वागत करती है। कांग्रेस के पास कोई आधार नहीं है, कांग्रेस गर्त में जा रही है।
न नीति है, न नीयत और ना नेता
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंडी गठबंधन को लेकर कहा कि, गठबंधन की स्थिति ऐसी हो गई है कि, इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा। ये तो बनने से पहले ही टूटते रहते हैं। अब संजय निरूमप के बयान पढ़ लो, आप उद्धव ठाकरे जी के बयान पढ़ लो, आप ममता जी की दहाड़ सुन लो, कांग्रेस को देख कर ये आपस में ही भिड़े हैं। इनके पास न नीति, न नीयत है और ना ही नेतृत्व है। तमाम भ्रष्टाचारी इक्कठा हो रहे हैं। इनके दिल कभी एक नहीं थे न विचार एक हैं।
कांग्रेस से पूछे सवाल
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस के नेता बार-बार ये रट लगा रहे हैं कि, लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है। खतरे में लोकतंत्र नहीं है, संविधान सुरक्षित हाथों में है। अगर कोई खतरे में है तो वो कांग्रेस है। कांग्रेसी बार-बार कहते हैं कि, नेताओं को जेल भेज रहे हैं। आज मैं सवाल पूछना चाहता हूं कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा। मेरी उम्र 17 साल थी, मैं 11वीं में पढ़ता था, मुझे इमरजेंसी में जेल भेजा गया था। स्वर्गीय इंदिरा जी की सरकार थी, संविधान को तार-तार किसने किया था.. ? लोकतंत्र का गला किसने घोटा था…? केवल नेताओं को नहीं मासूम बच्चों को जेल में किसने भेजा था..? पहले ये धारणा रही होगी कि, कोई नेता कितना बड़ा भी अपराध कर दे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन ये भारतीय जनता पार्टी का शासन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, अगर कोई गलत काम करेगा तो जेल जाना पड़ेगा।
हर अच्छे काम का विरोध करते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस की हालत खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी जी अजीबो-गरीब बयान दे रहे हैं, बीजेपी अगर जीती तो देश में आग लग जाएगी.. क्या कांग्रेस देश में आग लगाना चाहती है..? क्या सोनिया गांधी राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं..? जमीन पर कुछ बचा नहीं है, इसलिए देश जल जाएगा, आग लग जाएगी जैसी बातें करते हैं। कांग्रेस ने हर अच्छे काम का विरोध किया है। भारतीय जनता पार्टी अपनी रिपोर्ट के आधार पर चुनाव में जा रही है, लेकिन कांग्रेस ने तो कभी रिपोर्ट ही पेश नहीं की। भारतीय जनता पार्टी ने मोदी जी के नेतृत्व में 10 साल में जिस ढंग से भारत का निर्माण किया है, एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध, और शक्तिशाली और विकसित भारत, हम उस रिपोर्ट कार्ड और आगे के रोडमैप को लेकर मैदान में जाएंगे। अबकी बार 400 पार, ये हम नहीं कह रहे हैं जनता कह रही है।
लाड़ली बहना योजना ने बदली जिंदगी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लाड़ली बहनों के खाते में आई खुशियों की किश्त को लेकर कहा कि, मैं अपने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को बधाई देता हूं, उन्होंने कहा था कोई योजना बंद नहीं होगी, बंद नहीं हुई है। आज फिर लाडली बहनों के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। इस योजना ने बहनों की जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है मैं बहनों को भी बधाई देता हूं। पूर्व सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी का भी संकल्प है कि, अब बहनों को लखपति दीदी बनाना है। लखपति दीदी का मतलब घर का कामकाज करते हुए हर बहन की सालाना आय 1लाख रूपए से ज्यादा हो। बहनों को स्व-सहायता समूह के माध्यम से लखपति बनाना मेरे जीवन का मिशन है।
मोदी राज ही रामराज्य है
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भारत के प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबके कल्याण में दिन और रात जुटे हुए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। कितने अद्भुत काम हो रहे हैं, 500 साल में जो नहीं हुआ, आज अयोध्या में रामलला विराजमान है, प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। कश्मीर से धारा 370 हट गई, 3 तलाक जैसा काला कानून समाप्त हो गया। प्रगति और विकास ऐसा कि घंटों गाथा गाते रहो। गरीबों को निशुल्क अन्न मिल रहा है, बीमारों को इलाज मिल रहा है, बेघरों को घर मिल रहा है। यही मोदी राज तो रामराज्य है।