November 23, 2024

आप में केजरीवाल की पत्नी सुनीता की बढ़ती भूमिका के बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ी बात कही

0

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता की बढ़ती भूमिका के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ी बात कही है। भारद्वाज का मानना है कि सुनीता केजरीवाल पार्टी को एकजुट रखने के लिए अभी सबसे बेहतर हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मौजूदा परिस्थितियों में पार्टी को एकजुट रखने के लिए सबसे बेहतर व्यक्ति हैं और उनकी मौजूदगी का कार्यकर्ताओं पर 'सकारात्मक प्रभाव' पड़ा है। उन्होंने यह बात ऐसे समय पर कही है जब भाजपा आरोप लगा रही है कि केजरीवाल की अनुपस्थिति में सुनीता दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी की कमान संभाल सकती हैं।

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री भारद्वाज ने पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा कि सुनीता केजरीवाल ने हमेशा कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री की 'मैसेंजर (संदेशवाहक)' हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

भारद्वाज ने कहा कि किसी पार्टी की राजनीति सिर्फ उसके घोषणापत्र के इर्द-गिर्द नहीं घूमती है, बल्कि समर्थन आधार और कार्यकर्ताओं व शीर्ष नेतृत्व के बीच भावनात्मक संबंध भी किसी संगठन को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, 'सुनीता केजरीवाल की मौजूदगी का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।' भारद्वाज ने कहा, 'वह अरविंद केजरीवाल जी का संदेश पहुंचा रही हैं। इसका हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। हम इसका प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं। मौजूदा परिस्थितियों में पार्टी को एकजुट रखने के लिए वह सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।'

अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने अब तक तीन डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है, जिसमें उन्होंने ईडी हिरासत और तिहाड़ जेल से दिए गए मुख्यमंत्री के संदेश पढ़े थे। इसके अलावा दिल्ली के रामलीला मैदान में भी उन्होंने मंच से भाषण दिया था और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा। वह कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंच पर अग्रिम पंक्ति में दिखी थीं। हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक भी की थी। बताया जा रहा है कि गुजरात पार्टी के उम्मीदवार चैतर वसावा ने सुनीता से भरूच आकर प्रचार करने की अपील भी की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *