November 26, 2024

एएचपीआई ने सरकार को नीतिगत सुझाव देने के लिए 6 कमिटियां बनाई

0

रायपुर

एसोसिएशन आॅफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (एएचपीआई) ने स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को नीतिगत सुझाव देने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की 6 कमिटियों का गठन किया है। स्वास्थ्य नीति परामर्श, वैज्ञानिक अनुसंधान, स्वास्थ्य बीमा योजनाएं, कानून एवं चिकित्सा व्यवस्था मानक, चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण और डिजिटल हेल्थ विषयों पर यह 6 कमिटियां बनाई गयी हैं। इन कमिटियों में छत्तीसगढ़ को व्यापक प्रतिनिधित्व मिला है।

एएचपीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के महासचिव अतुल सिंघानिया ने बताया कि एएचपीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता स्वास्थ्य बीमा योजना कमिटी के अध्यक्ष होंगे। स्वास्थ्य नीति परामर्श  कमिटी में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ विशेषज्ञ और एएचपीआई छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेश सिन्हा सदस्य होंगे। एएचपीआई छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल जैन  वैज्ञानिक अनुसंधान कमिटी में सदस्य होंगे। डॉ. ललित शाह कानून एवं चिकित्सा व्यवस्था मानक कमिटी एवं आईएमए छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल डिजिटल हेल्थ कमिटी के सदस्य होंगे। चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण कमिटी में अतुल सिंघानिया बतौर सदस्य कार्य करेंगे।

एएचपीआई छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में सभी कमिटियां अपने विषयों पर जरुरी सुझाव देंगी जिससे देश की स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *