November 24, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा अपने पति पूर्व विधायक से अधिक धनवान

0

मेरठ
सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा अपने पति पूर्व विधायक से अधिक धनवान हैं। ब्योरे के अनुसार सुनीता वर्मा के पास 53 लाख 76 हजार से अधिक की संपत्ति है, योगेश वर्मा के पास 10 लाख 74 हजार से अधिक चल संपत्ति है। मेरठ में सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा अपने पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा से अधिक धनी हैं। चल संपत्ति के ब्योरे के अनुसार सुनीता वर्मा के पास 53 लाख 76 हजार से अधिक की संपत्ति है, योगेश वर्मा के पास 10 लाख 74 हजार से अधिक की चल संपत्ति है। सुनीता फारच्यूनर कार की मालकिन हैं। वह मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र की निवासी और वोटर हैं। वह हाईस्कूल पास हैं। मेरठ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव के नामांकन के शपथ पत्र में सपा प्रत्याशी व पूर्व मेयर सुनीता वर्मा ने अपना यह ब्योरा दिया है।

अलग-अलग हैं घर
शपथ पत्र के अनुसार सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा योगेश वर्मा दोनों का आवासीय भवन अलग है। सुनीता वर्मा का आवासीय भवन का पता ए-17, पल्लवपुरम है तो योगेश वर्मा का आवासीय भवन ए- 34, पल्लवपुरम है। सुनीता वर्मा के पास 308 वर्ग मीटर का भवन है तो योगेश के पास 264 वर्ग मीटर का है।

एक नजर
नामः सुनीता वर्मा, उम्रः 48 वर्ष
निवासीः ए-17, फेज-1, पल्लवपुरम, मेरठ
मतदाता : 47-मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र।
शिक्षा : हाईस्कूल पास, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, 1990

चल-अचल संपत्ति में करोड़ों की मालकिन हैं सुनीता वर्मा
चल संपत्ति सुनीता वर्मा के पास 53 लाख 76 हजार 343 रुपये की है, योगेश वर्मा के पास 10 लाख 74 हजार 566 रुपये की है। सुनीता वर्मा के पास 40 हजार और योगेश वर्मा के पास 70 हजार रुपये नकदी है। बैंक में सुनीता के नाम 23 हजार रुपये हैं, योगेश के नाम 55 हजार रुपये हैं। 38 लाख 13 हजार की फारच्यूनर कार की मालकिन हैं सुनीता वर्मा। 15 लाख के जेवरात भी हैं।
 
एक मुकदमा भी है
सुनीता वर्मा पर परीक्षितगढ़ थाने में एक मुकदमा अपराध संख्या-126/2012 भी दर्ज है, जो एमपी/एमएलए कोर्ट एसीजेएम के यहां विचाराधीन है। आईपीसी की धारा-188 के तहत यह मामला दर्ज हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *