November 12, 2024

देश में गर्मी के तेवर होंगे और भी तीखे, कई राज्यों में चलेंगे लू के थपेड़े, MP के 33 जिलों में बारिश की संभावना

0

नई दिल्ली

मौसम विभाग ने पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में लू चलने की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ये भी कहा कि 9 अप्रैल तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीव्र बारिश और तूफान की भी संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि  शनिवार को ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में लू चलने के आसार हैं.

IMD के अनुसार उत्तर-पूर्व भारत में 7 अप्रैल तक बढ़ी हुई बारिश/तूफान की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. 6 अप्रैल के दौरान पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. बता दें कि मौसम कार्यालय ने पहले ही आगामी महीनों में कई भारतीय राज्यों में “अत्यधिक गर्मी” की संभावना की भविष्यवाणी की थी.

ओडिशा व बिहार में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 से 9 अप्रैल तक गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कर्नाटक , तेलंगाना , तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, और तटीय आंध्र प्रदेश में 10 अप्रैल तक कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

कहां होगी बारिश
IMD ने 9 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. अरुणाचल प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश या बर्फबारी के साथ छिटपुट आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. 5 से 9 अप्रैल 2024 तक असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में काफी व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होगी.

अगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है और मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

वहीं केरल में भी हल्की बारिश संभव है. उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *