September 24, 2024

मेरठ में एक बिल्डर से परेशान हजारों लोगों ने सुनवाई न होने पर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया

0

मेरठ
 मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र में एक बिल्डर से परेशान स्थानीय लोगों ने सुनवाई न होने पर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्‍होंने पुलिस, जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए अब चुनाव बहिष्कार वाला कदम उठाना पड़ा है।

मेरठ के थाना पल्लवपुरम इलाके के मोदीपुरम में दो हजार लोगों की आबादी वाले वार्ड 27 के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक बिल्डर ने उनकी कॉलोनी की दीवार अवैध तरीके से तोड़कर अपनी बनाई कॉलोनी का गेट निकाला दिया। इसकी शिकायत थाने से लेकर जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री तक से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इसीलिए सभी ने एकजुट होकर मेरठ-हापुड लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया ।

चुनाव बहिष्कार के लगवा डाले बड़े-बड़े बैनर

स्थानीय लोगों ने मेरठ-हापुड लोकसभा सीट पर चुनाव का बहिष्कार करते हुए बड़े-बड़े बैनर चौराहे और आसपास लगवा दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने एनबीटी ऑनलाइन के सवालों का जवाब देते हुए कहा, हम किसी दूसरी पार्टी को वोट नहीं दे सकते। जिसे पार्टी को वोट देते हैं उसने कोई सुनवाई नहीं की। यह हमारे अस्तित्‍व और आस्था का सवाल है। यही कारण है कि चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *