September 24, 2024

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् जुआ एक्ट की कार्यवाही

0

⏭️ *मुखबीरी सूचना के आधार पर दी गई दबिश*।

⏭️ *आठ जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे*।

⏭️ *सत्तीपारा स्थित रोड़ किनारे सार्वजनिक स्थान पर खेला जा रहा था जुआ*।

⏭️ *जुआरियों द्वारा ताशपत्ती के माध्यम से पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का खेला जा रहा था खेल*।

⏭️ *जुआरियों के कब्जे से जुमला राशि 50000/-रू., 52 ताशपत्ती एवं कुल 08 नग मोबाईल जप्त*।

⏭️ *थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही*।

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आपराधिक गतिविधि के विरूद्व हर क्षेत्र में कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है, जिसमें आठ आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की गई है।

मामले में संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 05/04/2024 को प्रतिदिन की भांति शासकीय वाहन से रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मुखबीर के जरिये सूचना मिला, कि सत्तीपारा स्थित बेचन कॉलोनी के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआरियों द्वारा पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताशपत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर विधिवत् एवं योजनाबद्व तरीके से मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। मौके पर आठ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलना पाया गया। जिनके कब्जे से पेश करने पर जुमला रकम 50 हजार रूपये, 52 नग ताशपत्ती और 08 नग मोबाईल जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य सदर धारा का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत् रूप से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही गई।

मामले में गिरफ्तार आरोपीगण संतोष अग्रवाल उम्र 47 वर्ष, गगन अग्रवाल उम्र 36 वर्ष, अशोक अग्रवाल उम्र 48 वर्ष, अब्दुल रहमान उम्र 52 वर्ष, मनोज अग्रवाल उम्र 43 वर्ष, विजय अग्रवाल उम्र 41 वर्ष, जितेन्द्र सोनकर उम्र 38 वर्ष एवं दीपक सोनी उम्र 42 वर्ष सभी निवासी अम्बिकापुर के विरूद्व धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

उक्त मामले की कार्यवाही में थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक सुनिता भारद्वाज, प्रधान आरक्षक विजय रवि, अमित प्रताप सिंह, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, रमन मण्डल एवं आरक्षक उपेन्द्र सिंह इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *