जोधपुर सोलर प्लांट में डकैती डालने वाले आठ आरोपी पुलिस हिरासत में, शौक-मौज के लिए करते थे वारदात
जोधपुर.
ऑपरेशन सेवंथ हॉर्स के तहत जोधपुर की रेंज स्तरीय विशेष टीम ने शुक्रवार को सोलर प्लांट में लूट-डकैती और फायरिंग करने वाली गैंग का खुलासा किया। इसमें तीन मुख्य आरोपियों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, गैंग का सरगना भी इनमें शामिल है। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी शौक-मौज के लिए वारदात करते थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए फलौदी जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के नेतृत्व में नाकेबंदी करके पुलिस ने तीन आरोपी शिवप्रताप, रामस्वरूप और विनोद को पकड़ लिया। इनसे पूछताछ के बाद पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आईजी विकास कुमार ने बताया कि फलौदी के सोलर संयंत्र में पिछले तीन महीनों में डकैती, लूट और फायरिंग की तीन वारदातें हुई थीं। मार्च में हुई वारदात में अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर फायरिंग करके डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया था। पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 33 सोलर प्लेट, विशेष धातु के तीन पिलर, दो रोल कंडक्टर तार, चार रोल गॉज वायर व भारी मात्रा में बैक स्टे क्रॉस प्लेटें बरामद की हैं। पूछताछ में और भी सामान बरामद होने संभावना है। इस गैंग के अन्य आधा दर्जन बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।