शराब पीकर स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक निलंबित, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई
झुंझुनूं.
शराब पीकर स्कूल में दुर्व्यवहार करने के मामले में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया। अध्यापक निलंबन काल के दौरान मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय उदयपुरवाटी रहेगा। गौरतलब है कि झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे के पंजी का बास, केड़ में स्थित सरकरी स्कूल में कार्यरत शिक्षक रोहिताश का शराब पीकर स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
शराब पीकर स्कूल में दुर्व्यवहार करने के मामले में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया। अध्यापक निलंबन काल के दौरान मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय उदयपुरवाटी रहेगा। वायरल वीडियो में शिक्षक बदहवास नजर आ रहे थे, लेट पहुंचने पर प्रधानाध्यापक निर्मला ने शिक्षक की अनुपस्थिति लगा दी थी, इसके बाद शिक्षक ने प्रधानाध्यापक के साथ भी अभद्रता की, ग्रामीणों को जब पता चला तो शिक्षक को क्लासरूम के अंदर बंद कर दिया वायरल वीडियो में शिक्षक की गाड़ी के अंदर शराब की बोतले भी वायरल हुई थी।