लोकसभा चुनाव से पहले मुरादाबाद सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा को झटका लगा
मुरादाबाद
लोकसभा चुनाव से पहले मुरादाबाद सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा को झटका लगा है। उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी रुचि वीरा पर आचार संहिता उल्लंघन के दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। पहला मुकदमा जुम्मा अलविदा पर जामा मस्जिद चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ प्रचार करने के संबंध में किया गया है तो वहीं दूसरा मुकदमा बलदेव आर्य इंटर कॉलेज में बिना अनुमति जनसभा करने के आरोप में दर्ज किया गया। दोनों ही घटनाएं बीते शुक्रवार यानी 5 अप्रैल की है।
मुरादाबाद लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा शुक्रवार को अलविदा जुमा के मौके पर अपने समर्थकों के साथ जामा मस्जिद चौराहे के नजदीक, हाजी मुन्ने के घर के पास दुकान के पास खड़ी होकर आते-जाते लोगों का अभिवादन कर रहीं थीं। इस दौरान उन्हें अधिकारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। इसे लेकर सिटी मजिस्ट्रेट इंदू श्रीवास्तव से रुचि वीरा की नोकझोंक भी हुई। मना करने पर भी जब वह नहीं मानी तो सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। बताया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद नमाजियों को हाथ हिलाकर अभिवादन करने पर यहां तक कह दिया कि मैंने आपको नियम बता दिया है, अब निर्णय आपका है।
अब मामले में शहर के मुगलपुरा थाने में रुचि वीरा के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा दूसरा मामला बलदेव आर्य इंटर कॉलेज का है, जहां बगैर अनुमति के जनसभा करने का आरोप है। पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई थी।