खजुराहो लोकसभा सीट: भाजपा उम्मीदवार मजबूती से कर रहे चुनाव की तैयारी
भोपाल
खजुराहो लोकसभा सीट से भले ही सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया हो, लेकिन भाजपा उम्मीदवार एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में हैं। वे रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ दिन भर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया है कि इस सीट पर शत प्रतिशत मतदान हो और हर बूथ पर 370 वोट ज्यादा प्राप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 सीटों के संकल्प को पूरा किया जाए।
शर्मा रविवार सुबह से ही अपने क्षेत्र के चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं। उन्होंने पन्ना जिले के पवई विधानसभा चुनाव कार्यालय में कार्याकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह न समझा जाए कि अब हमारे समाने कोई चुनौती नहीं हैं, कार्यकर्ताओं को अभी से जुटना होगा। हर बूथ पर शत प्रतिशत वोटिंग हो इसके प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी दी जाए वह वे पूरी मेहनत से पूरी करते हैं। इसलिए इस लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं को बूथ पर पूरी मजबूती के साथ काम करते हुए पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाना है। दोपहर मे वीडी शर्मा ने बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में महिला सम्मेलन को संबोधित किया। इसके बाद वे इसी विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी संपर्क और जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद वे कटनी के रीठी बाजार में भी जनसंपर्क करने के लिए जाएंगे। यहां पर उनकी नुक्कड़ सभा भी होगी। शाम को वे पवई के शाहनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।