शासकीय कार्यालयों में आज से काम-काज पूर्ववत होने लगे संचालित
जगदलपुर
बस्तर जिले में पिछले 22 अगस्त से 02 सितम्बर तक 12 दिनो तक चली हड़ताल और शनिवार-रविवार दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को सभी शासकीय कार्यालय खुलने के साथ ही काम-काज शुरू हो गया।
14 दिनों बाद सोमवार को शासकीय कार्यालय खुलने से पहले दिन बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिला। सभी कार्यालयों में सोमवार से काम-काज पूर्ववत संचालित होने लगे। हड़ताल से स्कूलों में भी पढ़ाई ठप थी, तहसील में ताला लगा रहा। न्यायालयों में भी काम-काज ठप्प पड़ा था। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 2021 से जुलाई 2022 तक का डीए का एरियर्स की राशि जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी, 03 प्रतिशत डीए दीपावली में देंगे, कुल डीए 31 प्रतिशत हो जाएगा। एचआरए के लिए समिति गठित की जाएगी। इस सहमति के आधार पर हड़ताल स्थगित की घोषणा की गई है।