मीसा भारती ने कहा- पीएम मोदी के पास कोई मुद्दा नहीं, तेजस्वी बोले- देश को बचाना और बनाना है
पटना.
राष्ट्रीय सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय है। पीएम मोदी नवादा पहुंचे तो हैं लेकिन उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है। महंगाई बेरोजगारी पर कोई बात नहीं बोल रहे। इन लोगों को जनता देख और समझ चुकी है। जमुई में उन्होंने परिवारवाद के लिए ही सभा की थी। आज नवादा में भी परिवारवाद के लिए सभा कर रहे हैं।
चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर बेची जमीन
तीन बार राज्य के विधानसभा चुनाव और दो बार अब तक लोकसभा का चुनाव लड़ चुके इस उम्मीदवार का नाम है नागेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ नागेश्वर यादव। वर्ष 2014 की लोकसभा चुनाव में अपनी मवेशियों को बेचने के बाद चुनाव लड़ने के बाद मिली हार के बाद भी हार नहीं मानी और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मैदान में कूद पड़े। हर बार निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले इस उम्मीदवार को जनता ने करीब 10 हजार वोट दिया। हालांकि इसके बाद जमानत जब्त हुई और हार नहीं माना। अब एक बार फिर से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं।