November 27, 2024

प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर, रोड शो करेंगे: अन्नामलाई

0

कोयंबटूर
 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नौ अप्रैल से दो दिन के राज्य दौरे पर आएंगे।

अन्नामलाई ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री आज मंगलवार को चेन्नई में रोड शो करेंगे और बुधवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि चेन्नई में शाम छह बजे रोड शो आयोजित किया जाएगा जो दक्षिण चेन्नई और मध्य चेन्नई लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। दक्षिण चेन्नई सीट से भाजपा की तमिलसाइ सुंदरराजन उम्मीदवार हैं जबकि मध्य चेन्नई सीट से पार्टी के विनोज पी सेल्वम द्रमुक के वरिष्ठ नेता दयानिधि मारन के खिलाफ मैदान में हैं।

मोदी बुधवार को वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां वह धर्मपुरी से भाजपा की सहयोगी पार्टी पीएमके की उम्मीदवार सौम्य अंबुमणि और वेल्लोर से पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार ए सी षणमुगम के लिए वोट मांगेंगे। षणमुगन भाजपा के चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसके बाद यहां पास में मेट्टुपालयम पहुंचेंगे जहां वह नीलगिरी से भाजपा उम्मीदवार एल मुरुगन, कोयंबटूर से अन्नामलाई और पोल्लाची से के. वसंतराजन के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे।

अन्नामलाई ने कहा कि इसके बाद प्रधानमंत्री 12 अप्रैल के बाद दक्षिणी राज्य का फिर से दौरा कर सकते हैं और उनके कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *