जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2.643 करोड़ टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया
जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2.643 करोड़ टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया
एअर इंडिया ने जयराज शनमुगम को वैश्विक हवाईअड्डा परिचालन का प्रमुख किया नियुक्त
हुंदै, किआ ने भारत में ईवी बैटरी स्थानीयकरण के लिए एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ मिलाया हाथ
नई दिल्ली
जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2.643 करोड़ टन कच्चे इस्पात का रिकॉर्ड उत्पादन किया जो सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत आधार पर 2.414 करोड़ टन (एमएनटी) कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 2024 की जनवरी-मार्च अवधि में एकीकृत उत्पादन 67.9 लाख टन रहा जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 65.8 लाख टन से तीन प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने भारतीय परिचालन से 2.555 करोड़ स्टील का उत्पादन किया, जो पिछले वित्त वर्ष के 2.362 करोड़ से आठ प्रतिशत अधिक है। जेएसडब्ल्यू स्टील 23 अरब अमेरिकी डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह का प्रमुख व्यवसाय है।
एअर इंडिया ने जयराज शनमुगम को वैश्विक हवाईअड्डा परिचालन का प्रमुख किया नियुक्त
नई दिल्ली
एअर इंडिया ने जयराज शनमुगम को अपने वैश्विक हवाईअड्डा परिचालन का प्रमुख नियुक्त किया है।
टाटा समूह की एयरलाइन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शनमुगम 15 अप्रैल को कार्यभार संभालेंगे। वह मुख्य परिचालन अधिकारी कैप्टन क्लॉस गोएर्श के अधीन काम करेंगे।
इससे पहले शनमुगम बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) में मुख्य परिचालन अधिकारी थे। उन्होंने नए टर्मिनल-2 के संचालन का नेतृत्व किया। उन्होंने सिंगापुर एयरलाइंस, कतर एयरवेज और जेट एयरवेज में भी काम किया है।
हुंदै, किआ ने भारत में ईवी बैटरी स्थानीयकरण के लिए एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ मिलाया हाथ
नई दिल्ली
दक्षिण कोरियाई मोटर वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर कंपनी और किआ कॉर्पोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के स्थानीयकरण के लिए घरेलू बैटरी निर्माता एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की।
हुंदै मोटर समूह ने एक बयान में कहा, हुंदै मोटर कंपनी और समूह की कंपनी किआ कॉर्पोरेशन ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विस्तार योजनाओं के तहत प्रमुख भारतीय बैटरी कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।’’
हुंदै मोटर और किआ के अध्यक्ष एवं प्रमुख (अनुसंधान एवं विकास) ह्युई वोन यांग ने कहा कि सरकार के कार्बन तटस्थता लक्ष्यों के कारण भारत वाहन विद्युतीकरण के लिए एक प्रमुख बाजार है, जो स्थानीयकृत बैटरी उत्पादन के जरिए लागत प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल करना महत्वपूर्ण बनाता है। गौरतलब है कि हुंदै मोटर इंडिया अपना हाई-वॉल्यूम ईवी मॉडल 2025 में पेश करने की पहले ही घोषणा कर चुका है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने दीपक मेहरोत्रा को एमडी, सीईओ किया नियुक्त
नई दिल्ली
शिक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू समूह की कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने दीपक मेहरोत्रा को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने यह जानकारी दी।
सितंबर 2023 में अभिषेक माहेश्वरी के कंपनी से इस्तीफा देने के बाद से आकाश में सीईओ का पद रिक्त था। कंपनी ने एक बयान में कहा, मेहरोत्रा ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभाल लिया है।
बायजू के संस्थापक एवं चेयरमैन बायजू रविन्द्रन ने कहा, ‘‘पियर्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में उनका व्यावसायिक कौशल व शानदार रिकॉर्ड आकाश बायजू के विकास का आगे बढ़ाने में मदद करेगा…’’
मेहरोत्रा के पास एफएमसीजी (दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं), दूरसंचार और शिक्षा क्षेत्र में काम करने का अनुभव है। मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘मैं शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी एईएसएल से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं…’’
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में परियोजना पेश करने के तीन दिन में बेचे 1,050 लक्जरी मकान
नई दिल्ली
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई परियोजना पेश करने के तीन दिन के भीतर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 1,050 से अधिक मकान बेचे हैं।
यह आवासीय क्षेत्र में मजबूत बिक्री गति को दर्शाता है। पिछले 18 महीने में गुरुग्राम में पेश की गईं आवासीय परियोजनाएं सफल रही हैं। वहां अपार्टमेंट बिक्री के लिए पेश किए जाने के कुछ दिन के भीतर ही बिक जाते हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, ‘‘मूल्य और बिक्री के मामले में यह गोदरेज प्रॉपर्टीज की अभी तक की सबसे सफल परियोजना रही।’’ यह परियोजना गुरुग्राम में जीपीएल का सबसे बड़ा आवासीय विकास है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा, ‘‘गुरुग्राम गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। हम आने वाले वर्षों में गुरुग्राम में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे।’’
जीपीएल ने कहा, ‘‘कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में गुरुग्राम में बिक्री में सालाना आधार पर 473 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक मजबूत आधार पेश करती है…’’
गोदरेज प्रॉपर्टीज व्यवसाय समूह गोदरेज ग्रुप का हिस्सा है। यह देश के अग्रणी डेवलपर्स में से एक है। यह मुख्य रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु में आवासीय परियोजनाओं का विकास करता है। इसने हाल ही में हैदराबाद बाजार में प्रवेश किया है।