September 25, 2024

पप्पू यादव बोले- मैं कांग्रेसी हूं और मुझे कोई हटा नहीं सकता, कांग्रेस बोली- प्राथमिक सदस्य ही नहीं है

0

पूर्णिया.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि नामांकन वापस करने की तिथि तक पप्पू यादव को नामांकन वापस कर लेना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो फिर कांग्रेस पप्पू यादव पर विचार करेगी कि उनके साथ पार्टी क्या करेगी। आज वह तारीख भी समाप्त हो गई लेकिन पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इस संबंध में पूछने पर अब कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य हैं ही नहीं, फिर कांग्रेस उनको किस तरह से पार्टी से बाहर करेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठोड़ ने बातचीत के दौरान कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य हैं ही नहीं। कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी समर्थित गठबंधन के उम्मीदवार बीमा भारती के लिए जी जान लगाकर काम करेगी और बीमा भारती को जिताएगी। पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी इस सवाल के जवाब पर प्रवक्ता ने कहा कि अगर उन्होंने सदस्यता ली तो उनको कहिए रसीद दिखाएं। पप्पू यादव ने कांग्रेस में अपने पार्टी का विलय किया था लेकिन हमारी पार्टी का एक नियम यह है कि आप दिल्ली में मिल भी लेते हैं तो भी राज्य इकाई के कार्यालय में जाकर प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करनी होती है लेकिन पप्पू यादव ने बिहार में ऐसा नहीं किया। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि अजय निषाद जी भी दिल्ली में पार्टी में ज्वाइन किये थे लेकिन प्राथमिक सदस्य बनने के लिए उनको प्रदेश मुख्यालय आना पड़ा। इसलिए जब पप्पू यादव प्राथमिक सदस्य हैं ही नहीं तो हमको निकलेंगे कैसे।

मैं कांग्रेसी हूं या नहीं यह दिल्ली को है पता
इस मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस का सदस्य हूं या नहीं यह तो दिल्ली को पता है। मैं कांग्रेस का सदस्य हूं या नहीं हूं यह दिल्ली जानेगी। पप्पू यादव ने कहा कि मेरी एआईसीसी में ऐसे ही जॉइनिंग हो गई? उस समय प्रभारी समेत सारे लोग वहां मौजूद थे। मैं कांग्रेसी हूं कांग्रेसी सिपाही हूं और रहूँगा। हमारे दिल-दिमाग में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी हैं, उसे कोई नहीं हटा सकता।

निर्वाचन आयोग से करूंगा शिकायत
इस सवाल पर कि आपके प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किस आधार पर पप्पू यादव पर पार्टी के द्वारा कार्रवाई करने की बात कही थी अगर वह कांग्रेस के सदस्य नहीं थे, इस सवाल के जवाब पर उन्होंने बात को बदलते हुए कहा कि यह गलत है, पप्पू यादव कांग्रेस के झंडा का उपयोग नहीं कर सकते हैं। अगर पप्पू यादव कांग्रेस के झंडा का उपयोग करते हैं तो हम निर्वाचन आयोग को लिखेंगे। राजेश राठौड़ ने कहा कि पप्पू यादव के नॉमिनेशन के दिन से ही मैं कह रहा हूं कि वह पार्टी के सदस्य नहीं हैं। यह बयान मैं उसी दिन लिखित और मौखिक दोनों रूप से जारी किया था।

हमारी उम्मीदवार इंडिया गठबंधन की बीमा भारती
पप्पू यादव ने कांग्रेस मैं अपने पार्टी का विलय जरूर किया लेकिन वह सीट हमारे कांग्रेस के कोटा में नहीं गया। जैसे कि औरंगाबाद में मेरे कोटे में नहीं गया तो निखिल बाबू चुनाव से वंचित रह गए। इसलिए पप्पू यादव अगर कांग्रेस से प्राथमिक सदस्यता लिए होते तो कांग्रेस उन्हें पार्टी से बाहर करती और अब जब वह पार्टी के सदस्य हैं ही नहीं तो फिर कांग्रेस किस आधार पर उनको पार्टी से बाहर करेगी। अंत में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठोड ने कहा कि हमारी उम्मीदवार इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती हैं और वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थित उम्मीदवार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *