September 25, 2024

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मैहर में एक चुनावी सभा में मैहर में भव्य देवी महालोक बनाने की घोषणा की

0

सतना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मैहर में एक चुनावी सभा में मैहर में भव्य देवी महालोक बनाने की घोषणा की। सीएम यादव ने कहा कि जैसे उज्जैन में श्री महाकाल महालोक बना है, उसी तरह मैहर में भव्य देवी महालोक बनेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वर्ग विशेष की राजनीति करती है। कश्मीर में महज एक वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने धारा 370 लगाई थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गों का साथ देने वाले नेता हैं। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज शक्ति पीठ मैहर में मां शरदा के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ की कृपा से धरती का हर कोना धन्य हो, प्रत्येक घर-आँगन में सुख, समृद्धि, खुशहाली के नव दीप देदीप्यमान हों, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों; यही जगत कल्याणी मैया से प्रार्थना है।
 
आदिवासी नेता से हुई झूमा झटकी
कुछ दिनों पूर्व ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व एसडीओपी फूल सिंह टेकाम सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम से मिलने का प्रयास कर रहे थे तो उन्हें पुलिस बल ने रोक दिया। इस बात पर फूल सिंह और पुलिस के बीच झूमाझटकी हो गई। उन्होंने सुरक्षा के नाम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

सतना के पूर्व महापौर सहित कई नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सतना के पूर्व महापौर और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी, ब्लाक कांग्रेस के विष्णुदत्त पांडेय, देवीजी पुजारी परिवार के सदस्य और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र सौरभ पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *