September 25, 2024

ममता बनर्जी पर अधीर रंजन का तीखा प्रहार, केजरीवाल और हेमंत सोरेन से अपनी तुलना न करें दीदी

0

कोलकाता
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। अधीर रंजन ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में घोटाले हुए हैं इसलिए ममता बनर्जी को अपनी तुलना अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन से नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी को अपनी तुलना अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन से नहीं करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में घोटाले हुए हैं और उनकी जांच कोर्ट की निगरानी में हो रही है।"

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, "बंगाल का जो मुद्दा है, जो घोटाले बंगाल में पाए गए हैं.. ये घोटाले कोर्ट के फैसले की बदौलत आम लोगों के सामने उजागर हुए हैं। ममता अपनी तुलना केजीरावल और सोरेन से न करें क्योंकि केजरीवाल और हेमंत के खिलाफ क्या हुआ और ममता बनर्जी और उनके खोखा बाबू (भतीजे) के खिलाफ क्या हुआ.. आम लोगों की जानकारी इस पर है। बंगाल में घोटाले हुए हैं। कोर्ट की निगरानी में सारे घोटालों की जांच हो रही है।" उन्होंने कहा, "दीदी हमारी बहुत चालाकी करती हैं। दीदी दो को चार कर देती हैं। दीदी आम लोगों को गुमराह कर रही हैं।"

इससे पहले 22 मार्च को बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद पश्चिम बंगाल में कभी ऐसा (सीएम की गिरफ्तारी) देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच गुप्त समझौता है। उन्होंने कहा कि इसी समझौते की वजह से तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से बाहर निकल गई और अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अधीर रंजन चौधरी को उनके वर्तमान संसदीय क्षेत्र बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed