November 25, 2024

केजरीवाल पीएम मोदी के किस ऐलान पर बोले – बहुत अच्छी बात है; एक सलाह भी दी

0

नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह बुधवार को अपने जन्मस्थान हरियाण के हिसार से 'मेक इंडिया नंबर वन' मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि वह इसके तहत देशभर का दौरा करने वाले हैं और 130 करोड़ लोगों साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फेंस में इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने दोहराया कि अच्छी और मुफ्त शिक्षा से ही देश तरक्की कर सकता है। दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी की ओर देशभर में 14500 स्कूलों को मॉडल के तौर पर विकसित किए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर की। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस दर से सभी स्कूलों को अपग्रेड करने में 70-80 साल लग जाएंगे, इसलिए सभी राज्य सरकारों को साथ लेकर एक साथ सभी 10 लाख स्कूलों को बेहतर बनाया जाए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''कल प्रधानमंत्री जी ने एक ऐलान किया कि देशभर में 14500 सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाया जाएगा, मॉर्डन बनाया जाएगा। बहुत अच्छी बात है। लेकिन 14500 स्कूलों से क्या होगा। देश में साढ़े 10 लाख सरकारी स्कूल हैं, यदि 14500 स्कूल एक साल में करेंगे तो 70-80 साल लग जाएंगे। इतना टाइम तो नहीं है, 75 साल खराब हो गई।'' उन्होंने सभी राज्य सरकारों के साथ काम करने और 5 साल के भीतर सभी स्कूलों को बेहतर बनाने की सलाह देते हुए कहा, ''मेरी अपील है प्रधानमंत्री जी से कि सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर प्लान बनाया जाए और सभी साढ़े 10 लाख स्कूलों को मॉर्डन और बेस्ट क्वॉलिटी का बनाया जाए। एक साथ बनाया जाए और कोशिश की जाए कि हम 5 साल के अंदर हम यह हासिल कर सकें।''

देशभर में 14500 स्कूल किए जाएंगे अपग्रेड: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर 14,500 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के तौर पर अपग्रेड करने का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना के तहत पूरे भारत में इन स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा। पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। इसमें शोध आधारित, सीख पर जोर दिया जाएगा। आधुनिक तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जाएगा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *