November 28, 2024

महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत

0

महेंद्रगढ़

 हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में उनहानी गांव के पास जीएल पब्लिक स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत हो गई। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। कई बच्चों को चोट आई है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल खुलने को लेकर स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। गंभीर घायलों को रेवाड़ी के अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरटेक करने के कारण बस हादसे का शिकार हुई है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक जीएल पब्लिक स्कूल की बस कनीबा कस्बे के नजदीक कनीना-दादरी सड़क मार्ग के गुजर रही थी। इसी दौरान उन्हानी गांव के पास बस पलट गई। चश्मदीरों का कहना है कि पहले बस एक पेड़ से टकराई थी इसके लिए अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण कुछ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई। प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि छुट्टी के दिन भी स्कूल को आखिर क्यों खोला गया था।

महेन्द्रगढ़ के निहाल अस्पताल के डॉक्टर रवि कौशिक ने बताया कि छात्रों को जब अस्पताल में लाया गया तो उनसे 4 की मौत हो चुकी थी। एक छात्र गंभीर रूप से घायल था जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन इलाज के दौरान इसकी भी मौत हो गई। 15 घायल छात्रों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है। एसडीएम और प्रशासन मौजूद है।

नशे में था चालक?

कुछ लोगों का कहना है कि बस का चालक नशे में धुत था। इसके कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है। वहीं हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का कहना है कि उन्होंने इस मामले में डीसी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की है। इस मामले की जांच की जा रही है। थोड़ी देर बाद वह घटनास्थल का दौरा भी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *