November 27, 2024

वेबसीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार का ट्रेलर रिलीज

0

वेबसीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार का ट्रेलर रिलीज

फरदीन खान ने 14 साल बाद वेबसीरीज हीरामंडी के साथ किया कमबैक

28 साल बाद मनीषा कोईराला ने संजय लीला भंसाली के साथ किया काम

मुंबई,
 इस साल कई वेब सीरीज दर्शकों के बीच आने वाली है, लेकिन संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह है और हो भी क्यों न, भंसाली इसके निर्माण और निर्देशन से जो जुड़े हैं।इससे जुड़ीं अब तक कई रोचक जानकारियां सामने आ चुकी हैं, वहीं सीरीज से सामने आई अभिनेत्रियों की झलक ने भी इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है।अब हीरामंडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।हीरामंडी का ट्रेलर देख तो ऐसा ही लग रहा है कि भंसाली लाहौर में बसे शाही मोहल्ले हीरामंडी में बसीं रानियां सरीखीं तवायफों की एक शानदार कहानी दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं।

तवायफों की दास्तां बेहद करीब से बयां करती इस सीरीज में मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक का अंदाज और अदाकारी देखने लायक है, वहीं उनके दमदार डायलॉग भी ध्यान खींच रहे हैं।उधर हीरामंडी का सुंदर और आलीशान सेट भी देखते ही बनता है।इस सीरीज में ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान और अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और ताह शाह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

इसमें देश की आजादी के दौरान तवायफों की जीवनशैली उनके संघर्ष के बारे में दिखाया जाएगा, जैसा कि ट्रेलर में भी दिख रहा है।यह सीरीज उस दौर में लेकर जाएगी, जब हमारा देश आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहा था और उसी दौरान एक हीरामंडी जैसा लोक भी था।भंसाली कहते हैं, मैं बड़ी फिल्में बनाता हूं और यह मेरे लिए स्वाभाविक है, लेकिन जब मैं ओटीटी पर आया तो मैंने कुछ बड़ा किया। यह अब तक का मेरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, इसलिए मैंने यह किया। यह एक फिल्म देखने जैसा होगा।

उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक दुनिया है और मैं दुनियाभर के दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी के दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हूं। मैं इसके लिए बेहद उत्सुक हूं।हीरामंडी: द डायमंड बाजार 1 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी। हीरामंडी पर भंसाली पहले फिल्म बनाने की सोच रहे थे, लेकिन फिर नेटफ्लिक्स को ये कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने सीरीज की पेशकश कर दी।भंसाली के मुताबिक, हीरामंडी बनाने का विचार उन्हें 15 साल पहले उनके दोस्त मोईन बेग ने दिया था, लेकिन तब वह इस पर काम नहीं कर पाए। ये सीरीज भंसाली ने मुगल-ए-आजम की तरह बनाई है। इसके हर फ्रेम में कला का काम है।

फरदीन खान ने 14 साल बाद वेबसीरीज हीरामंडी के साथ किया कमबैक

मुंबई,
 बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान ने अपनी आने वाली वेबसीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार के जरिये बतौर अभिनेता 14 साल बाद कमबैक किया है, जिसे लेकर वह भावुक हो गये।

संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी: द डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसे कलाकार शामिल हैं। हीरामंडी: द डायमंड बाजार में फरदीन खान भी अहम भूमिमा में नजर आयेंगे। फरदीन खान 14 साल बतौर अभिनेता वापसी कर रहे हैं। फरदीन खान अंतिम बार वर्ष 2010 में प्रदशित फिल्म दुल्हा मिल गया में बतौर अभिनेता नजर आये थे। इस फिल्म में फरदीन खान के साथ सुष्मिता सेन ने भी अहम भूमिका निभायी थी।

फरदीन खान हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार के जरिये 14 साल बाद बतौर अभिनेता कमबैक करने को लेकर भावुक हो गये। फरदीन खान ने कहा, मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि दुबारा से मुझे आप सबसे जुड़ने का और फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने का अवसर मिल रहा है। यह पल मुझे बहुत इमोशनल करने वाला है। संजय लीला भंसाली और नेटफ्लिक्स का बहुत-बहुत आभारी हूं, जो मुझे ये मौका मिला।

हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार वेश्याओं और उनकी जिंदगी को लेकर बुनी गई है। वर्ष 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, 'हीरामंडी' 'कोठों' में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति की कहानी को बयां करती है। हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार 01 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

28 साल बाद मनीषा कोईराला ने संजय लीला भंसाली के साथ किया काम

मुंबई,
 बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली के साथ 28 साल बाद काम किया। वेबसीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसे कलाकार शामिल हैं। मनीषा कोईराला ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली के साथ 28 साल बाद काम किया।

मनीषा कोईराला ने इससे पूर्व संजय लीला भंसाली के साथ वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म खामोशी द म्यूजिकल में काम किया था। इस फिल्म से संजय लीला भंसाली ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। फिल्म खामोशी द म्यूजिकल में सलमान खान और नाना पाटेकर ने भी अहम भूमिका निभायी थी।

मनीषा कोइराला ने बताया, मैंने संजय के कॉल का 28 साल तक इंतजार किया है और यह खुशी की बात है। ऐसे जीनियस के साथ काम करना सम्मान की बात है। बहुत सारी मेहनत, प्यार और मोहब्बत से हमने इसे (हीरामंडी) बनाया है। आशा करते हैं कि आप सभी को ये पसंद आए। हमने ऐसा पहली बार देखा है। हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार वेश्याओं और उनकी जिंदगी को लेकर बुनी गई है। वर्ष 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, 'हीरामंडी' 'कोठों' में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति की कहानी को बयां करती है। हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार 01 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed